Jansatta Rashtriya Ekta Party : गणतंत्र दिवस के मौके पर बाराबंकी में अयोध्या में राम मंदिर और प्रशासन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.जानकारी के मुताबिक,गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनसत्ता राष्ट्रीय एकता पार्टी के कार्यकर्ता राम मंदिर और प्रशासन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे,इस दौरान जब पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो उन्होंने एक पुलिस कर्मी पर जानलेवा हमला किया.पुलिस ने इस मामले में पार्टी के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने स्कॉर्पियो,वैगनआर और अन्य गाड़ी भी कब्जे में ली है.इस मामले में पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read more : 7 दिनों के अंदर देश में लागू हो जाएगा CAA,दे रहा हूं गारंटी’,केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का बड़ा बयान…
अयोध्या-लखनऊ हाईवे किया जाम
आपको बता दें कि,ये पूरा मामला बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां 26 जनवरी शुक्रवार को जनसत्ता राष्ट्रवादी एकता पार्टी के करीब 50 कार्यकर्ता लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पहुंचे। ये सभी लोग दर्जन भर वाहनों से पार्टी के झंडे,हूटर और डीजे बजाते हुए अयोध्या-लखनऊ हाईवे को जाम कर दिया था और राम मंदिर पर अभद्र टिप्पणी करते हुए शासन-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस दौरान करीब एक घंटे तक लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर ये कार्यकर्ता हंगामा करते रहे। मामले की सूचना मिलते ही मोहम्मदपुर चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि,लखनऊ-अयोध्या हाईवे जाम करने के चलते एंबुलेंस के साथ काफी वाहनों का लंबा जाम लग गया था।
Read more : BJP नेता के साथ AI ऐप से बेटे की आवाज में बातकर की गई 75 हजार की ठगी..
धारा 144 लागू होने के बाद भी मचाया उत्पात
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह और 26 जनवरी को लेकर जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी बिना अनुमति के प्रदर्शन करने को लेकर जब पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं से सवाल किया तो कार्यकर्ता पुलिस पर हमलावर हो गए.इस दौरान चौकी इंचार्ज से हाथापाई देखकर सिपाही राजीव तिवारी वहां पहुंचा तो हमलावरों ने गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की,इसके बाद हाईवे पर भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ।
नगर कोतवाली पुलिस ने मोहम्मदपुर चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर 14 लोगों को नामजद करते हुए 35 अज्ञात लोगों पर हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, हाईवे जाम करना सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना आदि धारों में केस दर्ज किया था। पुलिस ने रविवार को इस मामले में पार्टी के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों की स्कॉर्पियो, वैगनआर व एक अन्य कार भी कब्जे में ली है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।