मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह
मथुरा: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले आज मथुरा में रामभक्तों ने घर- घर जाकर अयोध्या से आएं पूजित पीले अक्षत और साहित्य का वितरण कर प्रभु श्री राम के दर्शन का सभी को निमंत्रण दिया। इस दौरान पहले दिन रामभक्तों की 200 टोलियों ने घर- घर जाकर 15 हजार परिवारों को अयोध्या में श्री राम के दर्शन करने का निमंत्रण दिया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा गठित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की योजना से सोमवार को रामभक्तों की टोलियों ने सुबह 7 बजे से ही महानगर के गली- मोहल्ले, कॉलोनियों और बस्तियों में घर-घर जाकर अक्षत और साहित्य का वितरण करते हुए अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करने का सभी को निमंत्रण दिया।
read more: ‘रामलला सबके थे और सबके रहेंगे’ साध्वी ऋतंभरा जन्मोत्सव में बोले केशव प्रसाद मौर्या
घर-घर जाकर अक्षत एवं साहित्य वितरण
एक ओर जहां रामभक्त पूजित अक्षत एवं साहित्य का वितरण कर सनातन धर्मियों को 22 जनवरी के बाद अयोध्या पहुंच कर प्रभु श्री राम के दर्शन करने का निमंत्रण दे रहे थे तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने सनातनधर्मी रामभक्तों का स्वागत एवं सम्मान भी किया।सनातनधर्मी प्राप्त पूजित अक्षत एवं साहित्य को माथे पर लगाकर श्रद्धाभाव से अपने घर के मंदिर में रख रहे थे।
15 हजार घरों में अक्षत वितरित किया
रामभक्तों की टोलियों ने ढोल नगाड़े के साथ हाथों में भगवा ध्वज और गले में भगवा पटका धारण कर श्री राम जय राम,जय जय राम, राम लला हम आएंगे- घर-घर अक्षत पहुंचाएंगे और जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे।इस मौके पर श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने बताया कि, मथुरा महानगर के दसों नगरों में प्रातः 7 बजे से ही 200 टोलियों के माध्यम से 2000 रामभक्तो ने मथुरा महानगर के लगभग 15 हजार परिवारों में घर- घर पहुंचकर अक्षत वितरित किया और 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर सभी लोगों से दीपावली मनाने का भी आग्रह किया।
कई संगठनों के लोग हुए शामिल
समिति के मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा ने बताया का कहना है कि,मंगलवार से राम भक्तों की टोलियों में इससे अधिक वृद्धि होगी और अभियान अत्यंत तेज गति से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होगा।अक्षत वितरण अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, विद्या भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सेवा भारती, अधिवक्ता परिषद, भारतीय जनता युवा मोर्चा, राष्ट्र सेविका समिति, संस्कार भारती सहित संघ विचार परिवार के अनेक संगठनों के कार्यकर्ता तथा सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
read more: ‘बिग बॉस 17’ से एलिमिनेट हुए अनुराग डोभाल, फैंस को लगा झटका