देहरादून : उत्तराखंड में लगातार होती बारिश में उत्तराखंड के वासी तबाही की मार झेल रहे है। उत्तराखंड को फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है। इसके साथ ही उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है । वही बीती रात देहरादून में हुई भारी बारिश की वजह से रूद्रप्रयाग जिले में स्थित गौरीकुंड में भारी भूस्खलन देखने को मिला है । वही, भूस्खलन की चपेट में आने से 13 लोगों के लापता होने की भी बात कही जा रही है ।
READ MORE : 2रूपये वसूली मामले कोर्ट ने सुनाया फैसला…
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
भूस्खलन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बचाव दल ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, देर रात लगातार होती बारिश की दौरान यह हादसा हुआ है । वही NDRF की टीम की तरफ से दिये गये बयान में बताया कि, ‘बारिश के कारण चट्टान टूटने की सूचना देर रात मिली थी, जिसके बाद से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि ख़राब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कत आ रही है।’
SP रूद्रप्रयाग ने दी ये जानकारी
भूस्खलन की चपेट में आने से हादसे की पड़ताल कर रही SP रूद्रप्रयाग डॉ. विशाखा ने बताया कि, ‘बीती रात गौरीकुंड चौकी पुल के पास भारी मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन से 3 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिला प्रशासन की टीम, आपदा प्रबंधन टीम, पुलिस टीम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन जारी है।’ इसके साथ ही मौसम के अपडेट देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि, ‘रुद्रप्रयाग में आज दिनभर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।’
READ MORE : योगी सरकार में बेखौफ नाशा माफिया, गोंडा बढ़ रहा नशे का धंधा
बच्चों की सुरक्षा को लेकर बंद किये गये स्कूल
गौरतलब है कि, बीते कई महिनों से प्रदेश में जारी बारिश की वजह जगह – जगह बाढ़ और भूस्खलन से जहां यातायात प्रभावित है , वही बाढ़ की वजह लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है । ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीते गुरूवार को जिला प्रशासन ने तीन दिनों तक स्कूलों को बंद किये जाने का आदेश जारी किया था । आपको बता दें कि, उत्तराखंड के नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में भारी बारिश को लेकर अर्लट जारी किया गया था । जिसके मद्देनजर प्रशासन इन जिलों के एक से 12वीं तक स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों को तीन दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया था ।