उ0प्र0 (बरेली): संवाददाता – शिवनी समदर्शी
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में भोजीपुरा इलाके के गांव रूपपुर में मस्लिम समुदाय के लोगों ने सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से मदरसा बना लिया था। गोपनीयता से किसी ने इसकी शिकायत प्रशासन से की थी। जिसकी शिकायत पर प्रशासन ने गुरुवार को अवैध बनें मदरसे को बुलडोजर से जमींदोज करा दिया।
सरकारी स्कूल की जमीन पर बनें मदरसे गरजा बुलडोजर

बरेली के भोजीपुरा इलाके में अवैध रूप से संचालित मदरसे पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई है। पुलिस प्रशासन के अफसरों ने गुरुवार सुबह गांव रूपपुर में स्थित अवैध मदरसे को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। बताया गया कि यह मदरसा सरकारी स्कूल की जमीन पर बनाया गया था। प्रशासन की कार्रवाई से इलाके में खलबली मची रही। जानकारी के मुताबिक भोजीपुरा इलाके के गांव रूपपुर में पांच साल से नूरी मदरसा संचालित था।
read more: गौ रक्षा बजरंग फोर्स राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हिंसा भड़काने का लगा आरोप
मदरसा संचालक को जारी किया गया था नोटिस
किसी ने प्रशासन से गोपनीय शिकायत कि यह मदरसा सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से बना है। इस पर जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाई गई। प्रशासन की ओर से मदरसा संचालकों को इसका नोटिस जारी किया गया था। गुरुवार को सुबह ही नबावगंज के एसडीएम राजेश चंद्रा और सीओ फोर्स के साथ रूपपुर गांव पहुंच गए। अवैध मदरसे के ध्वस्तीकरण में चार बुलडोजर लगाए गए और मदरसे की इमारत को जमींदोज कर दिया। ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान दो प्लाटून पीएसी, सीओ नवाबगंज, सीओ मीरगंज और कई थानाों की फोर्स तैनात रही।