फरीदाबाद। हरियाणा के मेवात शहर के नुहूँ हिंसा में वीडियो वायरल कर हिंसा भड़काने के आरोप के बाद ,गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने किया पलटवार कर बोले फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान और नूहू के विधायक आफताब अहमद के भड़काऊ भाषण के चलते भड़की हिंसा।
धार्मिक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा

मेवात शहर के नुहूँ इलाके में हुई धार्मिक यात्रा में हिंसा के बाद जहां मोनू मानेसर और गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी द्वारा भड़काऊ वीडियो वायरल करने के कारण हिंसा भड़काने के आरोप लग रहे है। जिसको लेकर तमाम पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं कोई इसको सरकार और प्रशासन का फेलियर बता रहा है तो कोई मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी को इस हिंसा का दोषी बता रहा है।
हिंसा में 6 लोगों की गई हत्या
इस हिंसा के बाद आज पहली बार फरीदाबाद के गौ रक्षा बजरंग फोर्स के बिट्टू बजरंगी कैमरे के सामने आए। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था वह केवल धार्मिक यात्रा में पहुंचने से आधे घंटे पहले की थी। जो इस धार्मिक यात्रा पर हमला हुआ और हिंसा भड़की 6 लोगों की जान चली गई है। वह एक विशेष समुदाय की तरफ से भड़काई गई हिंसा थी। यह हमला उनके वीडियो के वायरल करने के बाद कोई आधे घंटे की तैयारी से नहीं हुआ। उन्होंने कहा की इस हमले की तैयारी कई दिनों से चल रही थी।
मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे भक्त
वह सब लोग तो महिलाओं और बच्चों के साथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे थे , और उन पर प्लानिंग के तहत हमला किया गया। वही बिट्टू बजरंगी ने कहा कि इस हिंसा को भड़काने का काम फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान ने किया। उनके द्वारा विधानसभा में दिए गए मोनू मानेसर को लेकर बयान के बाद विशेष समुदाय में रोष भड़का। मामन खान ने विधानसभा में मोनू मानेसर को लेकर एक विवादित बयान दिया था । वहीं उन्होंने कहा की इस हिंसा को भड़काने में कांग्रेस के नुहुँ के विधायक आफताब अहमद ने भी अहम भूमिका निभाई है।
सोशल मीडिया के माध्यम से एकत्रित की गई भीड़
बिट्टू बजरंगी ने कहा कि इस हमले की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। और इसके लिए बकायदा फेसबुक पेज के माध्यम से मेव आर्मी बनाई गई थी। जिसके माध्यम से इतनी भीड़ हमला करने के लिए एकत्रित की गई थी। वहीं उन्होंने कहा की वह लोगों से शांति की अपील करते है शांति बनाए रखें । उन्होंने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया था उसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।जिसको लेकर वह जमानत ले चुके है और अपने घर पर हैं।