Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri)से दंग कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक योगेश वर्मा (Bjp Mla Yogesh Verma)पर हमला हुआ है। सूत्रों के अनुसार, जिला बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उनके समर्थकों ने विधायक के साथ मारपीट की।

हैरानी की बात यह है कि,घटना के समय पुलिस भी वहां मौजूद थी। पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए विधायक को सुरक्षित बचा लिया और उन्हें वहां से दूर ले गए। वहीं इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी घटना कैद है।
Read more :Haryana के चुनावी नतीजों से Congress को बड़ा झटका! ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से टूटा पार्टी का आत्मबल
वायरल वीडियो में मारपीट की घटना
वीडियो(viral video) में देखा जा सकता है कि,विधायक योगेश वर्मा सड़क पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। तभी अचानक जिला बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह वहां पहुंचते हैं और विधायक को थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद विधायक योगेश वर्मा भी प्रतिक्रिया स्वरूप हमला करने के लिए आगे बढ़ते हैं। इसी बीच अवधेश सिंह के समर्थक वहां पहुंचकर बीजेपी विधायक के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तत्काल हस्तक्षेप करते हुए स्थिति को संभालते हैं और विधायक को वहां से हटा देते हैं।
Read more :CM योगी हैं तो जीत की गारंटी है! Haryana और J&K के चुनावी नतीजों में दिखा सीएम योगी का जलवा
अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव से जुड़ा विवाद

यह मारपीट लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव (urban co-operative bank elections) से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि कई वर्षों से अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में चुनाव गुपचुप तरीके से होते आ रहे हैं, और इस बार भी ऐसा ही करने का प्रयास किया जा रहा था। हालांकि, इस बार डेलीगेट और चेयरमैन पद के दावेदारों ने इस प्रक्रिया का कड़ा विरोध किया, जिससे तनाव पैदा हुआ और विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया।
भाजपा विधायक ने कहा..

वहीं इस घटना के बारें में बताते हुए भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि, “पहले हमारे व्यापार मंडल के राजू अग्रवाल जी को मारा, उनका पर्चा फाड़ दिया. मैं जब उन्हें देखने गया तो वकील अवधेश सिंह ने मेरे ऊपर हाथ उठाने की कोशिश की वकील अवधेश सिंह ने जिंदगी भर दलाली की है, उसके अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने मेरे गिरेबान के ऊपर हाथ डाला है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.”
पुलिस की कार्रवाई

इस घटना के दौरान पुलिसकर्मियों ने स्थिति को बिगड़ने से पहले ही संभाल लिया। उन्होंने विधायक को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। हालांकि, मारपीट की घटना को पूरी तरह रोकने में उन्हें कुछ समय लगा, लेकिन बाद में उन्होंने मामला शांत कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में काफी चर्चा हो रही है।