मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह
Mathura: मथुरा में 22 जनवरी को अयोध्या में दिव्य- भव्य नूतन मंदिर श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूजन कार्यक्रम में पं० दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली दीनदयाल धाम में निर्मित केशव धूप बत्ती पूजन पूरे वातावरण को अपनी सुगंध से महकायेगी। दीनदयाल कामधेनु गौशाला दीनदयाल धाम के मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि दीनदयाल कामधेनु गौशाला दीनदयाल धाम से धूपबत्ती के 108 पैकेट पूजन के लिए अयोध्या जाएंगे।
read more: मशहूर संगीत सम्राट उस्ताद Rashid Khan ने 55 साल की उम्र में कहा अलविदा
यह बृजवासियों के लिए सौभाग्य का विषय
उन्होंने बताया कि श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति मथुरा महानगर ने बताया है कि उससे पहले इन पैकेटों का श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर मथुरा में शोधन और पूजन कर अनुमति ली जायेगी और दिनांक 17 जनवरी को यह धूपबत्ती दीनदयाल धाम मथुरा से अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंप दी जाएंगी। यह बृजवासियों के लिए सौभाग्य का विषय है। दीनदयाल धाम वासी अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं और खुशियां मनाई जा रही हैं यह कि उनके दीनदयाल धाम में निर्मित धूप बत्ती प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपनी सुगंध महकाएगीं।
गौशाला फार्मेसी के प्रबंधक ने दी जानकारी
दीनदयाल कामधेनु गौशाला फार्मेसी के प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि जब से यह ज्ञात हुआ है कि यहां से निर्मित धूपबत्ती अयोध्या श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूजन में शामिल होंगी, तब से फार्मेसी में काम कर रहे कर्मचारी बहुत ही आनंदित हैं। अपने आपको धन्य मान रहे हैं। ब्रज सहित पूरे देश में केशव धूपबत्ती की मांग बढ़ गई है। प्रतिदिन डेढ़ कुंतल केशव धूपबत्ती का उत्पादन हो रहा है।
read more: कौन है Suchana Seth? जिन पर लगे बेटे के हत्या के आरोप..