Startup Mahakumbh:स्टार्टअप महाकुंभ 18-20 मार्च से नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। ये तीन दिवसीय तक आयोजित किया जाएगा। वहीं ये नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में शामिल हुए। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ-साथ दो हजार स्टार्टअप भी इसमें शामिल हैं। इस दौरान पीयूष गोयल ने जनसभा को संबोधित किए है,जिसमें उन्होनें कहा कि-स्टार्टअप महाकुंभ भारत की अभिनव प्रतिभा, कैन डू स्पिरिट और प्रभाव करने की प्रबल इच्छा शक्ति का एक प्रतीक है। 21वीं सदी स्टार्टअप की सदी है और स्टार्टअप इसे भारत की सदी बनाएंगे, ये मेरा पक्का विश्वास है।’
Read more : फिर ट्रेन हादसा,जवानों से भरी स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी,टला बड़ा रेल हादसा
“देश 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा”
इस दौरान PM नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किए। उनके ये संबोधन का फोकस डीपटेक, एग्रीटेक, बायोटेक, मेडटेक और एआई जैसे उभरते क्षेत्रों को बढ़ाने के लिए सरकार की पहल पर है। वहीं स्टार्टअप महाकुंभ में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि,- ‘स्टार्टअप लॉन्च तो बहुत लोग करते हैं, राजनीति में तो ये बहुत ज्यादा होता है और बार बार लॉन्च करना पड़ता है। आप में और उनमें फर्क ये है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, अगर एक लॉन्च नहीं हुआ तो तुरंत दूसरे पर चले जाते हैं। आज जब देश 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में मुझे लगता है कि इस स्टार्टअप महाकुंभ का बहुत महत्व है। बीते दशकों में हमने देखा है कि भारत ने कैसे आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है।
अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं। भारत आज अगर ग्लोबल स्टार्ट अप स्पेस के लिए नई उम्मीद, नई ताकत बनकर उभरा है, तो इसके पीछे एक सोचा समझा विजन रहा है। भारत ने सही समय पर सही निर्णय लिए हैं। सही समय पर स्टार्टअप्स को लेकर काम शुरू किया।’
Read more : भारी विरोध के बाद Zomato ने अपना प्योर वेज फ्लीट का फैसला लिया वापस
“स्टार्टअप क्रांति का नेतृत्व आज देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे”
जिसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि-” पिछले दशक में भारत ने आईटी और सॉफ्टवेयर की दुनिया में ऊंची छलांग लगाई और अब हम देख रहे हैं कि भारत इनोवेशन और स्टार्टअप संस्कृति विकसित करने के मामले में तेजी से बढ़ रहा है। ‘देश ने स्टार्टअप इंडिया अभियान के तहत नए-नए इनोवेशन आइडियाज को एक प्लेटफॉर्म दिया, उनको फंडिंग के स्त्रोत से कनेक्ट किया। शैक्षणिक संस्थानों में इनक्यूबेटर स्थापित करने का अभियान भी चलाया और उसकी बाल वाटिका के रूप में हमने ‘अटल टिंकरिंग लैब’ शुरू की। भारत की स्टार्टअप क्रांति का नेतृत्व आज देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं।’
Read more : पहले चरण में 102 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत,UP की इन 8 सीटों के लिए होगा नामांकन
आयुर्वेद के स्टार्टअप शुरू
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मुझे खुशी है कि आज कृषि, टेक्सटाइल, मेडिसिन, परिवहन, अंतरिक्ष और यहां तक कि योग और आयुर्वेद के स्टार्टअप भी शुरू हो चुके हैं।’