Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तहत पांच चरणों के मतदान पूरे होने के बाद अब सबकी निगाहें छठे चरण पर टिकी हुई हैं। वहीं 6 छठे चरण में 889 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। । यह चरण ऐसा है, जिसमें हरियाणा की सभी सीटों पर भी इस चरण में सियासी दलों की परीक्षा होनी है। इस बीच सभी दलों के नेता बचे हुए दो चरणों के चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे है।इसी दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के पंचकुला में ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ को संबोधित किया।जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ”संविधान में साफ लिखा है कि प्रत्येक भारतीय के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए।”
बीजेपी पर राहुल गांधी का वार
इस संबोधन में राहुल गांधी ने आगे कहा, ”अगर आप भारत की आबादी का सर्वे करते हैं तो आपको पता लगेगा कि देश की 90 प्रतिशत आबादी में दलित, ओबीसी, आदिवासी और अल्पसंख्यक शामिल हैं। इसका मुकाबला नहीं किया जा सकता। यदि हम संविधान पढ़ते हैं तो यह स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि प्रत्येक भारतीय के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए। इसलिए संविधान भी समानता का एक दस्तावेज है।
“I.N.D.I.A की सरकार बने पर हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे”
इसके अलावा राहुल गांधी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “जब हिंदुस्तान का किसान नरेंद्र मोदी से कर्ज माफी मांगता है तो कहा जाता है कि कर्ज माफ करने से किसानों की आदत बिगड़ती है। मतलब.. कर्ज माफ करने से किसानों की आदत बिगड़ती है, लेकिन अडानी-अंबानी जैसे अरबपतियों की आदत नहीं बिगड़ती। जिसको जो कहना है कहो, जो लिखना है लिखो. I.N.D.I.A की सरकार बनते ही हम किसानों का कर्ज माफ करने जा रहे हैं।”
“अग्निवीर योजना को उठाकर हम कूड़ेदान में फेंक देंगे”
राहुल आगे बोले, इंडी गठबंधन की सरकार आएगी, अग्निवीर योजना को उठाकर हम कूड़ेदान में फेंक देंगे। अगर हरियाणा का युवा शहीद होगा, चाहे वो कोई भी हो, एक ही तरीके के शहीद होंगे। हिंदुस्तान की सरकार सबकी रक्षा करेगी।
किस दिन है हरियाणा में चुनाव
बता दें कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। यहां छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे। हरियाणा में कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन है।