Facebook-Instagram Global Outage: सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक,इंस्टाग्राम बीते दिन लगभग दो घंटे डाउन रहा. जिसकी वजह से दुनिया भर के यूजर्स को काफी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी. अलग-अलग यूजर्स को अलग-अलग परेशानियों का सामना करना पड़ा. दो घंटे डाउन रहने के बाद रात 11 बजे तक मेटा की सारी सर्विसेज फिर से शुरु हुई. लेकिन दो घंटे तक फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन रहने के चलते मेटा के मार्क जुकरबर्ग को अरबों रुपये की चपत लग गई.
Read More: संदेशखाली मामले में बुरी फंसी ममता सरकार!शेख की बचाव याचिका की नहीं सुनी एक भी दलील
यूजर्स को हुआ काफी परेशानी
आपको बता दे कि दो घंटे तक फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन रहने की वजह से यूजर्स को काफी ज्यादा परेशानी हुई. इसके साथ ही बड़ वित्तीय नुकसान भी हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक मेटा के शेयर के दाम 1.5 प्रतिशत तक गिर गए. बीते दिन यूजर्स अचानक से फोर्स लॉगआउट हो गए. इसके अलावा लोगों को मैसेज भेजने मं भी परेशानी आने लगी. इस दौरान फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक डाउन होने से लाखों यूजर्स परेशान थे, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा , इसे लेकर यूजर्स अपनी शिकायतों के साथ साथ मजेदार रिएक्शन भी दे रहे थे।इस दौरान लोग मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग के मजे लेने में भी पीछे नहीं रहे, लोगों ने जकरबर्ग की मार्फ्ड फोटो शेयर की,इसमें जुकरबर्ग तार काटते नजर आ रहे हैं।
मार्क जुकुरबर्ग को भारी नुकसान हुआ
मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने एक्स पर बताया कि मेचा की सर्विसेज किसी टेक्निकल खामी के चलते बाधित हुई. इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि हमने जल्द उन सभी सर्विसेज को वापस से चालू कर दी है, जो कि आउटेज से प्रभावित थी. साथ ही उन्होंने असुविधा के लिए खेद भी जताया. वहीं एक्सपर्ट्स के मुताबिक मार्क जुकुरबर्ग ने इस बड़े आउटेज के चलते भारी नुकसान झेला है.
Read More: हिंदी सिनेमा में गर्दा उड़ाने के बाद साउथ की तरफ रुख करेंगी Janhvi Kapoor