दिल्ली: देश में चुनाव है सभी पार्टीया अपने –अपने सीट पर बढ़त बनाने के लिए क्षेत्र में दौरा कर कर रही है साथ ही जानता को संबोधन भी कर रही है आपको बता दें इस बार के चुनाव में चुनावी मुद्दा जनता का मुदादा नही बल्कि धर्म के मुद्दे पर विपक्ष पार्टी सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश कर रही है वही सामजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस और ब्रहाम्ण पर विवादित बयान देने के बाद कल यानि सोमवार को हरदोई पहुंचे थे वही उन्होने अब सनातन धर्म को लेकर बयान दिया है उन्होेंने कहा कि हिन्दु धर्म फारसी में इसका मतलब चोर नीच अधम है। हम इसे धर्म कैसे मान सकते हैं।
सत्ता में बैठे लोग संविधान खत्म करने का कर रहे प्रयास
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग संविधान खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं आरक्षण भी खत्म करने के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं साथ ही उन्होेने हिंदू जागरण मंच से काले झंडे भी दिखाए वही उयदनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया जैसे बीमारियों से तुलना किया था अभी इसका विवाद थमा ही नही तभी फिर से स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने कि बात कह दि स्टालिन का कहना है कि सनातन धर्म में भेद-भाव होता इसलिए इसे पुरी तरह से खतम करना पडेगा वही डिएमके राजा ने भी कहा कि सनातन धर्म एक HIV बीमारी कि तरह है कहि ना कहि सनातन धर्म पर इन बयानों को लेकर सियासी पारा बढता ही जा रहा हैं
बीजेपी के लोग सनातन की एबीसीडी भी नहीं जानते: स्वामी
वही मोर्या ने धर्म के बाद देवी –देवताओँ पर भी टिप्पणी किए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में कहा जता है कि बच्चे कभी मुह से तो कभी बाजु से तो कभी जाघा से बच्चे पैदा होते क्या आप कही ऐसा सुने है यह सनातन धर्म नहीं है। यह सब ढकोसला है।”बच्चे मां के पेट से पैदा होते हैं। फिर बच्चे ब्रह्मा के शरीर से 4 जगह से कैसे पैदा हुए? सनातन धर्म में ज्यादातर ढोंग और ढकोसला है। संघ और बीजेपी के लोग सनातन धर्म की एबीसीडी भी नहीं जानते हैं।” यह बात स्वामी प्रसाद मौर्य ने हरदोई में संविधान और आरक्षण संरक्षण सेना के कार्यक्रम में कही
आखिर क्यों स्वामी प्रसाद मौर्या लगातार सनातन धर्म पर भड़काऊ बयान देकर क्या साबित करना चाहते है@myogioffice @yadavakhilesh @RahulGandhi @INDIA_WIN2024 #GaneshChaturthi #VijayAntony संसद भवन #WomensReservationBill pic.twitter.com/rrfPivtyiC
— Prime Tv (@primetvindia) September 19, 2023
अर्थ नहीं समझने वाले बजाते है सनातन की गाल
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “जो सनातन का अर्थ नहीं समझते हैं, वह सनातन का गाल ज्यादा बजा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद सनातन धर्म में विश्वास करता हूं। सनातन जो शाश्वत है। लाखों साल पहले भी था, आज भी है। सनातन धर्म आगे भी रहेगा। पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है। यह सनातन धर्म है।
सीएम योगी का सनातन धर्म को लेकर विपक्ष पर पलटवार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग अपनी मूर्खता से सूर्य पर थूकने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता है वह थूक उन्हीं के ऊपर गिरेगा। रावण और हिरण्याकश्यप और कंस ने ईश्वरीय सत्ता को चुनौती दी थी. लेकिन उनका सबकुछ मिट गया, कुछ नहीं बचा. पर ईश्वर बचा और आज भी है। सनातन धर्म सत्य है कभी नहीं मिट सकता है।
जिस सनातन संस्कृति ने हजारों वर्षों से भारत को जोड़े रखा है, उसे कुछ लोग मिलकर खंड-खंड करना चाहते हैं। देश के कोने-कोने में हर सनातनी को इनसे सतर्क रहना है। pic.twitter.com/OIfOMjy3P1
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2023
पीएम मोदी का सनातन धर्म पर बयान
पीएम मोदी ने डीएमके नेताओं के ‘सनातन विरोधी’ बयानों को विपक्षी दलों के गठबंधन का गुप्त एजेंडा बताते हुए कहा कि वे सनातन संस्कृति को खत्म करके देश को फिर से एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। जिस सनातन संस्कृति ने हजारों वर्षों से भारत को जोड़े रखा है, उसे कुछ लोग मिलकर खंड-खंड करना चाहते हैं। देश के कोने-कोने में हर सनातनी को इनसे सतर्क रहना है।