Maharashtra News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने नोट के बदले वोट मामले में विपक्ष के आरोपों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) समेत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को लीगल नोटिस भेजा है भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता ने इस मामले में कांग्रेस नेताओं से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है नहीं तो उन्होंने कांग्रेस के इन सभी नेताओं को कानूनी कार्रवाई का सामना करने की बात कही है।
विनोद तावड़े ने कांग्रेस नेताओं को भेजा नोटिस
विनोद तावड़े ने कहा,महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,राहुल गांधी और पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि,नालासोपारा के चुनाव क्षेत्र में एक होटल में मैं 5 करोड़ रुपये बांट रहा था उन्होंने मेरे बारे में जो झूठ बोला यह उनकी आदत हो गई चेकिंग के दौरान होटल में पुलिस और निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को वहां कुछ नहीं मिला। विनोद तावड़े ने आगे कहा,40 सालों से मैं राजनीति में हूं और एक सामान्य घर से आता हूं कांग्रेस ने मेरी बदनामी करने का प्रयास किया है। इसलिए मैंने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत तीनों को नोटिस जारी किया है और उसमें ये उल्लेखित है कि,वे मुझसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करें।
Read more: ‘कैश फॉर वोट’ पर घिरे Vinod Tawde ने पेश की सफाई….किससे बोले खाते में भेज सकते हैं 5 करोड़ रुपये?
24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी मांगने की मांग
भाजपा के वरिष्ठ नेता की ओर से भेजे गए नोटिस में साफ कहा गया है कि,नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर ये तीनों नेता विनोद तावड़े से बिना शर्त माफी मांगे साथ ही माफीनामा तीन अंग्रेजी अखबार और तीन क्षेत्रीय भाषाओं के अखबारों के फ्रंट पेज पर पब्लिश करें। इसके साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी माफीनामे को पोस्ट करें माफी नहीं मांगने पर तीनों नेताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर करेंगे और 100 करोड़ की सिविल प्रोसिंडिंग्स भी दायर करेंगे।
वोटिंग से एक दिन पहले ‘नोट के बदले’ वोट का लगा आरोप
आपको बता दें कि,20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले बहुजन विकास अघाड़ी ने विनोद तावड़े पर मतदाताओं को लुभाने के लिए 5 करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया इस दौरान जिस होटल में विनोद तावड़े पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ थे। वहां के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बहुजन विकास अघाड़ी के कुछ कार्यकर्ता उस होटल में पहुंच गए जहां विनोद तावड़े मौजूद थे। इस मामले पर विपक्षियों द्वारा घेरे जाने और आरोपों पर विनोद तावड़े ने अपनी सफाई में बताया कि,पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होटल में वह एक मीटिंग के लिए पहुंचे थे जहां चुनाव से एक दिन पूर्व कार्यकर्ताओं को चुनाव की प्रणाली और चुनाव संबंधी मुद्दों पर चर्चा करनी थी।