Weather Update: देश के कई राज्यों में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड और घने कोहरे का सितम जारी है. घने कोहरे की वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई है. सड़कों पर चल रहे सभी वाहन रेंगते हुए दिखाई दे रहे है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में 30 जनवरी से बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 फरवरी से बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का असर जारी है. आज कोहरे की वजह से दृश्यता कम हुई। बता दें कि एक फरवरी से मौसम करवट लेगा और बारिश होने के आसार हैं. ये सिलसिला 2 फरवरी तक जारी रहेगा.
यूपी में कैसा है मौसम का मिजाज?
यूपी के मौसम की बात करें तो IMD ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में भीषण ठंड से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी होगी.
बिहार में ठंड का बढ़ेगा असर
वहीं बिहार में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा. IMD ने बताया कि यह स्थिति 30 जनवरी से तीन फरवरी तक बनी रहेगी। इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी, जिसके चलते ठंड का असर भी बढ़ेगा.
पंजाब के कई जिलों में बारिश की संभावना
फिलहाल पंजाब के लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती हैं. वर्षा का यह सिलसिला तीन फरवरी तक चलेगा. झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, झारखंड में बारिश के आसार हैं. 31 जनवरी और 1 फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में वर्षा हो सकती है.
उत्तराखंड में मौसम ले रहा करवट
बता दे कि उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों पर हुई बर्फबारी के बीच मौसम विभाग ने आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में कुपवाड़ा, बांडीपोरा, बारामुला, गांदरबल, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग जिले में कुछ ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है.
read more: नहीं थम रही Hemant Soren की मुश्किलें, BJP सांसद ने किया बड़ा दावा !