Weather Update: देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सितम जारी है. साल 2024 के दूसरे महीने के पहले दिन दिल्ली के लोगों का बारिश ने स्वागत कर दिया. बारिश का सिलसिला आज सुबह तक चलता रहा. मौसम विभाग लगातार मौसम को लेकर अपडेट जारी किए जा रहा है. अगले तीन दिनों तक दिल्ली में 8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहने की संभावना जताई है.
read more: 1 फरवरी को देश में होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव..
दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश
मौसम आए दिन करवट बदल रहा है, मौसम विभाग के अनुसार, आज (1 फरवरी) भी दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि ,”एक पैच पूरी दिल्ली में घूम रहा है और वर्तमान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, साथ ही मध्यम से तीव्र तूफान और बिजली और तेज हवाएं भी चल रही हैं.”
यूपी में कैसा है मौमस का हाल?
यूपी में भी मौसम का एक अलग ही रुख देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह का तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में आज सुबह का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तर प्रदेश और बिहार में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और बारिश की वजह से जनजीवन बेहाल हो चुका है। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली और आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से नहीं चल रही है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
दिल्ली के अलावा आज गुजरात के अहमदाबाद सहित कई जिलों और मध्य प्रदेश में भोपाल सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, महाराष्ट्र में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। वहीं, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा में भी हल्की/मध्यम छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। बात करें पहाड़ी राज्यों की तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के कई इलाकों में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है।
read more: Gyanvapi मामले में हिंदू पक्ष को मिला पूजा का हक,तो Asaduddin Owaisi ने जताई नाराजगी