वैसे तो देश में ऐसे बहुत से मामले होते रहते हैं। लेकिन हाल ही में मियामी एयरपोर्ट से एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं, जहां अमेरिकी फ्लाइट से सफर करने वाले एक परिवार ने अमेरिकी एयरलाइंस पर ऐसा आरोप लगाया हैं। जिसे सुन कर लोग दंग हो गये हैं। बात यह हैं कि एक परिवार को प्लेन से इसलिए उतार दिया गया, कि उनके शरीर से पसीने कि बहुत गंदी गंध आ रही थी।
बता दें अमेरिकी एयरलाइंस ने पति-पत्नी को शर्मिंदा व अजीब व्यवहार करते हुए फ्लाइट से बाहर निकाल देने को कहां। दरअसल पति-पत्नी का कहना है, कि अमेरिकी एयरलाइंस ने उसे यह कहकर सफर करने से रोक दिया कि उसके शरीर से पसीने की काफी तेज बदबू आ रही है। यह बदबू फ्लाइट पर बैठे अन्य यात्रियों को परेशान कर रही है।
बदबू के कारण फ्लाइट से उतार गया…
आपको बता दें कि योस्सी एडलर और उनकी बीवी जेन्नी को अमेरिकी एयरलाइन्स ने उनकी 19 महीने की बेटी के साथ फ्लाइट से बाहर कर दिया गया था। वहीं अमेरिका के रहने वाले परिवार कि फ्लाइट मियामि इंटरनेश्नल से थी। लेकिन शरीर से बदबू आने के वजह से उन्हें फ्लाइट से उतार दिया गया। हालाकि पहले उन्होने बाहर करने का वजह नहीं बताया गया, लेकिन उन्हें बाद मे बजह बताई गई कि आप नहाकर नहीं आये हैं, और आपके शरीर से बहुत गंदी गंध आ रही हैं। आपके वजह से फ्लाइट में बैठे लोगो को परेशानी होगी, इसलिए आप को इस फ्लाइट से निकाला जा रहा हैं। थोड़ी देर बाद जब कपल ने वापस फ्लाइट में चढ़ने की बात कही, तो स्टाफ ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
Read more: कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स, जानें विमान ईंधन और डीजल पर क्या होगा असर…
क्या वजह कोई और थी…
मिस्टर एडलर का कहना है, कि उन्हें फ्लाइट से निकाले कि वजह पसीने कि बदबू नहीं थी, वजह कुछ और थी। बता दे कि 36 साल के मिस्टर एडलर पेशे से बिजनेस कंसल्टेंट हैं। उनका कहना है, अमेरिकीय परिवार ज्यूइश धर्म के हैं। वहीं धर्म के कारण उनकी फैमिली को फ्लाइट से निकल दिया गया। लेकिन अमेरिका एयरलाइंस इस बात को कभी नहीं मानेगी की हमने उस परिवार को धर्म के कारण निकाला है।
एयरलाइंस ने दी अपनी सफाई…
वही इस मामले को लेकर एयरलाइन ने अपनी सफाई देते हुए कहा है , कि हमने उन्हें किसी और वजह से नहीं निकला गया है। जब अमेरिकी सदस्य फ्लाइट में जैसे ही आए लोगों को उनके पसीने से परेशानी होने लगी थी। वहीं काफी लोगो ने इस बात की शिकायत आकार हमसे की, यही वजह होने के कारण हमने उन्हें फ्लाइट से उतार दिया। लेकिन हमने उस परिवार को होटल में रहने और खानें के लिए पैसे भी दिए लेकिन परिवार वाले ने पैसे लेने से साफ मना कर दिया।