Kanpur : UP के कानपुर देहात से चौका देने वाला मामला सामने आया है। बता दे कि कानपुर देहात जिले में हुई रेप के मामला से पुलिस भी सोच में पर गई है। पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी बच्चे के नबालिग होनो के कारण उसे गिरफ्तार नहीं कर सकती है। आपको बता दे कि जिस बच्चे पर रेप का आरोप लगा है। उसकी उम्र सात साल है , इस वजह से उसे जिले के एसपी ने भी इस घटना पर हैरानी जताई।

Read more : LIVE CWC Meet: लोकसभा और 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार, हैदराबाद में कांग्रेस की बैठक आज
बच्ची के साथ रेप की हुई पुष्टि

बता दे कि कानपुर देहात में 5 साल की मासूम बच्ची से सात साल के बच्चे से रेप करने का मामला सामने आया है। जहां बच्ची परिजन के सिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया इसके साथ आरोपी बच्चे को भी पकड़ लिया गया। वहीं पीड़ित और आरोपी का मेडिकल कराया गया है। वहीं मेडिकल करने वाले डॉक्टर का कहना है कि बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि बच्ची को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल लाया गया था। जहां मेडिकल और प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।
Read more : जीआर राइस मिल का हुआ उद्घाटन, DM ने किया शिरकत
बच्ची के परिजन के मुताबिक..
यह चौका देने वाला मामला कर UP के कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली इलाके से सामने आया है। बताया जा रहा है की 16 सितंबर को पांच साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला सात साल का बच्चा उसके पास में आया और मासूम को खेलने के बहाने अपने घर ले गया। वहीं उस समय उस बच्चे के घर में कोई नहीं था। इसके साथ बच्ची की मां के भी घर में कोई नहीं था।

वहीं बच्ची के परिजन के मुताबिक, कुछ देर बाद बेटी जब घर में लौट के आई तो वो बैठ नहीं पा रही थी और उसके कपड़ों में खून लगा हुआ था। जिसे देख जब मां ने बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि पड़ोसी लड़के ने उसके साथ गलत काम किया है। जिस वजह से उसको बहुत दर्द हो रहा है।
Read more : Robbery in Axis Bank of Raigarh: फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने Axis बैंक में डाली डकैती, करोडो की लूटपाट
आरोपी बच्चे को नहीं हो सकती सजा..

बताया जा रहा है कि 7 साल से कम बच्चों पर मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान नहीं है, लेकिन लेकिन 7 से 12 वर्ष की उम्र के बच्चों के मामले में अपराध की रिपोर्ट पुलिस दर्ज कर सकती है। वहीं मौजूदा कानून के मुताबिक, धारा 82 सीआरपीसी के तहत ऐसे मामलों में सजा का कोई प्रावधान नहीं है। ये सिर्फ आरोपी बच्चे के लिए सुधारात्मक कदम उठाएं जाएंगे।