Akshara Singh Death Threat: हाल ही के दिनों में देश में फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को जान से मारने की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. पहले सलमान खान (Salman Khan) फिर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अब भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी इसी कड़ी में शामिल हो गई है.
11 नवंबर की रात करीब 12:20 बजे अक्षरा को एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉलर ने उनके साथ बदसलूकी की और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने इस धमकी भरे कॉल की दानापुर थाने (Danapur police station) में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई, और जब उन्होंने कॉल रिसीव की, तो कॉलर ने उनसे गाली-गलौज करते हुए धमकी दी. कॉलर ने दो दिन में रकम नहीं देने पर जान से मारने की चेतावनी दी.
Read More: Shahrukh Khan को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, अब कोर्ट में होगी पेशी…खुलेंगे कई बड़े राज?
पुलिस ने शुरू की जांच

अक्षरा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस स्टेशन इंचार्ज प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी और कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी.
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह

आपको बता दे कि, अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भोजपुरी सिनेमा की सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रवि किशन की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से की थी. इसके बाद वे ‘सत्या’, ‘तबादला’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अक्षरा सिंह ने न केवल एक्टिंग बल्कि सिंगिंग के क्षेत्र में भी अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. उनके गाने भी दर्शकों के बीच खासे पॉपुलर हैं.
टीवी और रियलिटी शो में भी कर चुकी हैं काम

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने टीवी पर भी अपनी पहचान बनाई है. साल 2015 में वह ‘काला टीका’ और ‘सर्विस वाली बहू’ जैसे टीवी शोज में नजर आई. इसके अलावा उन्होंने ‘सूर्य पुत्र कर्ण’ और ‘पोरस’ जैसे पीरियड ड्रामा में भी काम किया है. अक्षरा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई.
फैंस और इंडस्ट्री में हड़कंप
इस धमकी के बाद अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के फैंस और इंडस्ट्री के लोग हैरान हैं. अक्षरा की गिनती भोजपुरी सिनेमा की सबसे चर्चित और सफल अभिनेत्रियों में होती है, जिनकी एक्टिंग और सिंगिंग का जलवा हर ओर छाया हुआ है. इस धमकी ने एक बार फिर भोजपुरी सिनेमा से जुड़े लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अक्षरा सिंह को मिली इस धमकी के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करेगी.