Rajasthan: देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अलग-अलग राज्य सरकारें बड़े-बड़े दावे करती है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून भी बनाती है लेकिन आए दिन महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न और अपराध की खबरें सामने आती ही रहती हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अलवर जिले से सामने आया है. जहां एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला मरीज के साथ आरोपी ने दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है.मामले की सूचना मिलने पर शिवाजी पार्क पुलिस ने पहुंचकर आरोपी वार्ड ब्वॉय को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है.अस्पताल में महिला मरीज के साथ दुष्कर्म की ये घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है।
Read More: उपराज्यपाल ने रोकी Delhi सरकार की सोलर पॉलिसी,Kejriwal ने जीरो बिजली बिल आने का किया था दावा….
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
वहीं इस मामले पर पुलिस द्वारा पीड़ित महिला की तरफ से शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपी चिराग जो कि अस्पताल में वार्ड ब्वॉय था उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है.अलवर पुलिस ने जानकारी दी कि, शिवाजी पार्क थाना इलाके में हरीश हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती एक 24 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. महिला की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार नर्सिंग कर्मी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है,शिकायत दर्ज करते ही पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमें उन्हें आरोपी आईसीयू वार्ड में पर्दे लगाते हुए नजर आ रहा है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोपी ने देर रात दिया वारदात को अंजाम
रेप पीड़ित महिला ने बताया कि,रात के करीब साढ़े 3 बजे नर्सिंग कर्मी ने आईसीयू में आकर उसके साथ अश्लील हरकत को अंजाम दिया.पीड़िता ने पुलिस को अपने बयान में ये भी बताया कि,विरोध करने पर आरोपी ने उसे इंजेक्शन लगाकर उसके कपड़े उतारे और रेप की घटना को अंजाम दिया,फिलहाल पुलिस अभी इस मामले पर जांच कर रही है।
पुलिस कर रही जांच-अस्पताल इंचार्ज
अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के साथ रेप करने का मामला सामने आने के बाद अस्पताल इंचार्ज लेवस गुप्ता ने बताया कि,इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और वार्ड ब्वॉय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.लेवस गुप्ता ने कहा कि,इस मामले में अभी वो कुछ भी नहीं कह सकते हैं जांच पूरी होने के बाद सारा सच सामने आएगा।
Read More: गुजरात तट से 3,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त,अमित शाह ने दिया ये रिएक्शन