उ0प्र0 (हरदोई): संवाददाता- हर्षराज
Hardoi: थाना क्षेत्र बघौली के अंतर्गत ग्राम अंटा में एक बुजुर्ग के ऊपर दीवार गिरने से मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजनों के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। बता दे कि ग्राम अंटा (महरी) निवासी गजराज (80) पुत्र द्वारिका रविवार सुबह रास्ते से जा रहे थे।
इसी बीच हल्की बारिश के कारण जवाहर की कच्ची दीवार का मलबा पक्की दीवार पर गिर गया, जिसके चलते पक्की दीवार गजराज के ऊपर ही गिर गई, जिसके मलबे में वृद्ध किसान गजराज दब गए। दीवार गिरने से वृध्द किसान की दबकर मौत हो गई।
दीवार गिरने गांव में फैली सनसनी
दीवार गिरने का बाद 80 वर्षीय वृद्ध किसान की दबने की खबर गांव में फैल गई। गामीणों ने आनन फानन में उनको बाहर निकाला। परंतु तब तक गजराज की दर्दनाक मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों ने हादसे की जानकारी राजस्व कर्मी व पुलिस को दी। सूचना पर कानूनगों रविन्द्र सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल अनूप शुक्ला व बघौली पुलिस मौके पर पहुंचे।
read more: ठाकुरगंज के एक ही मोहल्ले में रहस्यमयी रोग से दो युवकों की मौत, दहशत
शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेजा गया
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। राजस्व कर्मी अनूप शुक्ल ने बताया रिपोर्ट बनाकर शासन/प्रशासन को भेज दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं ग्रामीण मृतक के परिजनों को शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।