बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को लेकर रविवार को खबरें सामने आईं कि वह भी अपने माता-पिता की तरह एक्टिंग के बाद राजनीति में कदम रख सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक बच्चन 2024 में चुनाव लड़ेंगे।
Abishek Bachchan Politics: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, कि वह एक्टिंग के साथ राजनीति में अपना करियर बनाने का प्लान बना लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन जल्द ही अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले है। अभिषेक 2024 में होने वाले चुनाव में प्रयागराज से उतरेंगे. वह अपने पिता की तरह प्रयागराज से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अभी तक अभिषेक बच्चन और समाजवादी पार्टी की तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
अभिषेक बच्चन कहां से चुनाव लड़ने वाले हैं?
अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के नक्शेकदम पर चलते हुए इलाहाबाद से चुनाव लड़ने वाले हैं। इसी सीट से अमिताभ बच्चन ने 1984 में चुनाव लड़ा था। अभिषेक बच्चन फिल्म अभिनेता है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी जल्द धूम 4, ब्रिथ, घूमर और हाउसफुल 5 रिलीज होने वाली है। इन सबके बावजूद वे राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं।
Read more: सीयूईटी यूजी का परिणाम हुआ घोषित, उम्मीदवार अधिकारिक बेवसाइट पर चेक करें रिजल्ट
अभिषेक के चुनाव लड़ने पर सपा ने क्या कहा…
इलाहाबाद से अभिषेक बच्चन के चुनाव पर लड़ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि उनकी मां जया बच्चन सपा से राज्यसभा सदस्य हैं। उनका परिवार समाजवादी है और समाजवादी विचारधारा को मानने वाला है। ऐसे में अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और सपा नेतृत्व को करना है।
सपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अगर अभिषेक बच्चन चुनाव लड़ते हैं तो अच्छा रहेगा और वो चुनाव अच्छा लड़ेंगे। उनके पिता अमिताभ बच्चन भी चुनाव लड़ चुके हैं। बता दें कि इलाहाबाद सीट पर मौजूदा समय में रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी से सांसद है। रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन की बेटी है। हेमवती नंदन को अभिनेता अमिताभ बच्चन चुनाव में मात दे चुके हैं।
वर्कफ्रंट वर्कफ्रंट की बात करें तो…
अभिषेक बच्चन आखिरी बार यामी गौतम के साथ फिल्म दसवीं में नजर आए थे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी। इसके अलावा वे इस साल फिल्म घूमर में नजर आ सकते हैं। ये एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म होगी। इसी के साथ में अगले साल धूम 4 और हाउसफुल 5 में नजर आने वाले हैं।