सोशल मीडिया पर क्रिकेट कोहली ने एक पोस्ट डाली है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दे कि विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर मॉक चिकन टिक्का की तस्वीर शेयर की है जो देखने में बिल्कुल चिकन लग रहा है, पर असल में वह टिक्का वेज है।
Kohli Post viral: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली कुछ साल पहले शाकाहारी बन गए थे। बता दे कि विराट को चिकन बहुत पंसद था लेकिन प्रोटीन की जरूरतों के हिसाब से शाकाहारी भोजन की ओर मुड़ते देखना कई लोगों के लिए हैरानी भरा था। अब उनके फैंस ये जानने के लिए काफी उत्साहित रहते है कि वो खाने पीने में क्या लेते है। वही हाल ही में विराट कोहली ने मॉक चिकन टिक्का का लुत्फ उठाया है, जिसकी तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्होंने स्वाद की ताऱीफ की है। प्लेट की तस्वीर के साथ विराट ने लिखा- You have really nailed this mock chicken tikka’. तस्वीर शेयर करने के बाद यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं.
क्यो छोड़ा था नॉन-वेज…
विराट ने खुद भी कई बार इस बात का जिक्र किया है, कि कैसे उन्हें मांसाहारी भोजन छोड़ने के बाद अपनी फिटनेस को शानदार बनाने में मदद मिली है। कुछ साल पहले, विराट ने खुलासा किया था कि सर्वाइकल स्पाइन की समस्या के कारण उन्होंने नॉन-वेज छोड़ दिया था। चूँकि, उनका शरीर बहुत अधिक यूरिक एसिड बना रहा था, इसलिए उन्हें अपने आहार में कुछ बदलाव करने पड़े, और यह सबसे बड़े बदलावों में से एक था। दरअसल विराट कोहली वीगन डाइट फॉलो करते हैं।
मॉक चिकन टिक्का आखिर है क्या ?
बता दें कि ‘मॉक चिकन टिक्का’ में चिकन नहीं होता है। लेकिन स्वाद में बिल्कुल चिकन टिक्का की ही तरह होता है। मॉक चिकन टिक्का को सोया प्रोटीन, गेहूं ग्लूटेन, बनावट वाली वनस्पति प्रोटीन, और मटर प्रोटीन आदि चीजों से बनाया जाता है। बता दें कि 2021 में ही कोहली ने एक पोस्ट शेयर कर खुद को वीगन करार दे दिया था। कोहली नॉनवेज नहीं खाते हैं। यही कारण था कि तस्वीर देखकर फैन्स के होश उड़ गए थे। कई फैन्स तो ये भी सोचने लगे थे कि क्या कोहली ने नॉनवेज खाना शुरू कर दिया है।
बहरहार, विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, और उसके बाद करीब एक महीने तक पूरा आराम किया है। अब वह साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाने वाले हैं। साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा, और टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा संभालते हुए नज़र आएंगे।