Maharashtra Food Supply Inspector Recruitment 2023: अगर किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे है और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। महाराष्ट्र में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग में फूड़ सप्लाई इंस्पेक्टर (Food Supply Inspector) के 345 पदों पर वैकेंसी निकली है। Maharashtra Food Supply Inspector पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। फूड़ सप्लाई इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरु हो चुकी है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार (mahafood) की ऑफिशियल वेबसाइट mahafood.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे।
Read More: मध्य प्रदेश के नए CM शपथ लेते ही आए एक्शन में..
पद
फूड़ सप्लाई इंस्पेक्टर -345
शैक्षिक – योग्यता
महाराष्ट्र में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से निकले फूड़ सप्लाई इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फूड़ टेक्नालॉजी या फूड़ साइंस में डिग्री होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारो मराठी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
आयु – सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की आयु- सीमा 18-43 के बीच होनी चाहिए।
आवेदन – शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने सामान्य श्रेणी उम्मीदवार को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा, ओबीसी एससी एसटी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारो को 100 रुपये आवेदन- शुल्क देय होगा। शुल्क का भुगतान नेट बैकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा। पीएच उम्मीदवारो को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
Read More: प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद बॉर्डर पर नहीं रुक रही तस्करी
चयन – प्रक्रिया
फूड़ सप्लाई इंस्पेक्टर पदों पर चयन के उम्मीदवारो को दो चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा। कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (computer based test), साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से होगा।
वेतनमान
फूड़ सप्लाई इंस्पेक्टर पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को 29,200 – 92,300 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा, वहीं हाईलेवल क्लर्क पद के लिए 25,500- 81,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले (mahafood) की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- ऑफिशियल वेबसाइट mahafood.gov.in पर जाएं
- फॉर्म में बेसिक डिटेल्स भरें।
- अवाश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें।