India-Australia के बीच टेस्ट सीरीज की 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इसका पहला मैच पर्थ में खेला जाना है, मैच शुरू होने से पहले Virat Kohli अपनी पत्नी और बच्चों संग पर्थ में घूमते नजर आए। जिसमें से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी वायरल हो रही है, जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर्थ की एक सड़क पर दिखाई दे रहे हैं। इसमें विराट कोहली ने एक बेबी प्रैम पकड़ा हैं। हालांकि इस तस्वीर में बेबी का चेहरा छिपाने के लिए इमोजी लगाई गई है,मगर फैंस दावा कर रहे हैं कि प्रैम में मिका हैं, वही कुछ को लगता है कि इस बेबी प्रैम में वामिका के छोटे भाई अकाय हैं।
Read More: ये किस मामले में फंस गए MS Dhoni ? झारखंड हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला…
पर्थ की सड़कों पर विरुष्का
सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली की एक फोटो वायरल हो रही है। उस फोटो में विराट पर्थ में अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि विरुष्का के साथ जो प्रैम पर उनका बेबी है वो बेटी वामिका कोहली हैं। हालांकि बेबी का फेस हाइड करने के लिए उसपर इमोजी लगाया गया है, जिससे पता नहीं चल पा रहा है कि वह वामिका हैं या फिर उनके छोटे भाई अकाय। इसके अलावा बात करें कोहली की फॉर्म की तो वह इस वक्त बड़ी चिंता बनी हुई है।
पहले टेस्ट खेलने रोहित या नहीं ?
5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। टीम ने दो अलग-अलग बैच में इस बार ऑस्ट्रेलिया के लिए travel किया। एक बैच रविवार 10 नवंबर तो दूसरा बैच सोमवार 11 नवंबर को रवाना हुआ। न्यूजीलैंड से घर पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दमदार वापसी करने को देखेगी। जहां एक ओर कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट खेलने पर कुछ स्पष्टता नहीं मिली है।
रोहित शर्मा नहीं खेलेंग पहला टेस्ट!
सूत्रों के मुताबिक, टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच कप्तान रोहित शर्मा के बिना खेल सकती है। मिली जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिसके चलते वह फिलहाल टीम के साथ नहीं हैं।
Read More:Champions Trophy 2025: भारत के साथ नहीं खेलेंगे कोई मैच, चैंपियंस ट्रॉफी में भड़के पूर्व कप्तान!
रोहित नहीं तो फिर कौन होगा कप्तान?
बता दे, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीरता से स्पष्टकर चुके हैं कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलते तो उनके स्थान पर उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
विराट कोहली पर बढ़ेगी जिम्मेदारी
अब जबकि, रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे तो रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजी का दारोमदार विराट कोहली पर होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके थे। ऐसे में कोहली की फॉर्म उनके फैंस को चिंतित कर रही है।
Read More:पूर्व भारतीय ऑलराउंडर के बेटे ने बदला अपना जेंडर, सोशल मीडिया पर लड़की बन मचाया तहलका
चैंपियनशिप का समीकरण
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज निर्णायक है। टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए इन 5 में से 4 मैच जीतने होंगे, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ करवाना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय टीम दूसरे देशों के मुकाबलों पर निर्भर करेगी।पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया। पहले दिन विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा नहीं थे। फैंस को उम्मीद है कि कोहली इस अहम टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेंगे।