सुपौल संवाददाता- राजेश चौधरी
Supaul: छातापुर प्रखंड के लालगंज पंचायत वार्ड 04 स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में उपयुक्त सामग्री में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिना योजना संबंधित बोर्ड लगाए। मानकों को ताक पर रखकर निम्न स्तर का गिट्टी, बालू और सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां तक कि ईंट का क्वालिटी निम्न से भी नीचे है।
ग्रामीणों ने कहा कि इस वार्ड में विद्यालय का भवन नहीं रहने के कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी हो रही थी विद्यालय भवन निर्माण शुरू होने से लोगों को उम्मीद जगी की अब बच्चों को तकलीफ नहीं होगी । परंतु इस तरह से भवन निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रखकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
Read More: पोरवाल महासभा ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना: धोखाधड़ी का मामला
Supaul: आज हम आपको गाँधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत बने पशु शेड में धोखाधड़ी के मामले सच्चाई बताएंगे। मामला छातापुर प्रखण्ड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत से जुड़ा हुआ है। जहाँ लाभुक के सास राजो देवी ने वेंडर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उनका का आरोप है कि तमुआ बाजार के हर्ष ट्रेडर्स के द्वारा पशु शेड बनाने को लेकर उनके तीन पतोहू से डेढ़ लाख रुपए अग्रिम लिया गया था
Read more: आशुतोष शाही के हत्याकांड के आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी
पशु शेड का निर्माण करवाया, लेकिन पशु शेड के निर्माण के बाद विभाग से आये प्रति पशु शेड करीब एक लाख अस्सी हजार रुपये आने के बाद भी वेंडर अग्रिम रुपये लौटने के बदले मुझ पर ही रुपए बांकी रहने की बात करने लगे। जिसके बाद मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत हुई, लेकिन अब तक पैसा वापस नही किया गया। वही राजो देवी ने बताया कि जब न्याय नहीं मिलेगा, तो वह मामले को लेकर वरीय अधिकारी का दरवाजा खटखटाएगी ।