Bulandshahr : यूपी के बुलंदशहर में बुजुर्ग महिला को घर के गेट पर सरेआम चप्पलों से पीटने और यातना देने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो के मामले में अभी तक पीड़ितों का मेडिकल कराकर इतश्री के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की है। बुजुर्ग पीड़िता बुलंदशहर के टांडा स्टेडियम के निकट छाजबस्ती मोहल्ले की रहने वाली है।
घर में बंधक बनाकर रखा
पीड़िता के मुताबिक आरोपियों की पुत्री कुछ दिनों पूर्व गायब हो गई थी, जिसके शक में आरोपियों ने बुजुर्ग महिला के पुत्र पर किशोरी को गायब करने का आरोप लगाते हुए जबरन घर में घुसकर मारपीट की और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में पिटती दिखाई दे रही महिला का दावा है कि आरोपियों ने उनकी पुत्रवधू को भी दो दिन तक जबरन अपने घर में बंधक बनाकर रखा।
Read more : वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बोले प्रशांत किशोर
लगातार दे रहे धमकियां
बमुश्किल उनकी पुत्रवधू मौका पाकर वहां से जान बचाकर भागकर अपने नाना के घर पहुंचीं तो वहां भी आरोपी पीछा करते हुए पहुंच गए और परिजनों से मारपीट व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस घटना का ही वीडियो वायरल हो रहा है। आरोपियों की गायब हुई किशोरी कुछ दिन पूर्व अपने घर लौट चुकी है। उसके बावजूद आरोपी परिवार को लगातार धमकियां दे रहे हैं और प्रताड़ित कर रहे हैं।
यह परिवार आरोपियों से अपनी जान बचाकर छिपता-छिपाता भागा फिर रहा है। बुजुर्ग महिला ने सरकार व पुलिस प्रशासन से करवाई और मदद की गुहार लगाई है। पूरा मामला बुलंदशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित टांडा स्टेडियम के पास छाज बस्ती का है।