- बच्चों को पसंद आ रहा यह क्लास
- एआई टेक्निक वाले शिक्षक
- एआई क्लासेज ने बढ़ा दी बच्चों की संख्या
- गर्मी की छुट्टियों में वीडियो बनाना सीखा
हरदोई संवाददाता- हर्षराज
Hardoi: एक शिक्षक बच्चों को बुलंदियों तक पहुंचा सकता है बस उसके अंदर बच्चों को बेहतर बनाने की चाह होनी चाहिए। कुछ ऐसी ही चाह रखने वाले यूपी के हरदोई में एक शिक्षक ने अपने दिमाग से एआई टेक्निक से बच्चों को पढ़ाने का तरीका ढूंढ निकाला। अपनी बुद्धि और मेहनत की वजह से शिक्षक ने अपने विद्यालय को प्रदेश का पहला एआई टेक्निक स्कूल बना दिया।
हरदोई के विकासखंड टोडरपुर में प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लापुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात शिवेंद्र सिंह बघेल ने अपने विद्यालय में एआई क्लासरूम तैयार कर दिया है। जिससे यह विद्यालय प्रदेश का पहला एआई टेक्निक क्लासरूम वाला विद्यालय बन गया। शिक्षक शिवेंद्र बताते हैं कि वह गर्मियों की छुट्टियों में खाली रहकर मोबाइल में वीडियो देखा करते थे जिसमें एआई टेक्निक के वीडियो भी आया करते थे।
जिसके बाद उन्होंने इस तरह के वीडियो को बनाने का प्रयास किया और वीडियो बनाने के बाद स्कूल खुलने पर बच्चों को दिखाए। जिन्हें बच्चे खूब पसंद भी कर रहे थे और मन लगाकर इन वीडियो से पढ़ाई भी कर रहे थे। जिसके बाद इन्होंने इसे और बेहतर तरीके से बनाने के लिए अपने स्टाफ की मदद से एक क्लासरूम को ही एआई क्लासरूम बना दिया। जिसकी वजह से प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लापुर उत्तर प्रदेश का पहला एआई क्लासरूम वाला विद्यालय बन गया।
Read more: PM मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए राजस्थान की ‘त्रिशक्तियों’ का किया जिक्र..
शिक्षक शिवेंद्र की मेहनत लायी रंग
हरदोई के प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लापुर के सहायक अध्यापक शिवेंद्र की मेहनत से तैयार हुए एआई टेक्निक वाले क्लासरूम में बच्चे पढ़ने के लिए तैयार रहते हैं। और इस क्लासरूम को बच्चे खूब पसंद भी कर रहे है। इस क्लासरूम को बनाने वाले शिक्षक शिवेंद्र बताते हैं कि बच्चों को कार्टून देखना बहुत पसंद होता है, तो ऐसे में उन्होंने पहले कुछ वीडियो तैयार किये जिसमे, उन्होंने खुद वॉइस ओवर दिया। जिसे बच्चों ने खूब पसंद किया फिर, उन्होंने इसे बेहतर तरीके से करने का सोंचा और स्टाफ की मदद से पूरा क्लासरूम बना दिया। अब बच्चे कार्टून देख कर पढ़ाई करते हैं जिसमे उनका पाठ्यक्रम होता है।
Read more: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर, स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम किया जाएगा आयोजन…
एआई टेक्निक से बच्चों को पढ़ाने का निकाला तरीका
अध्यापक शिवेंद्र बताते हैं कि जब उनकी इस विद्यालय में पोस्टिंग हुई थी तो बहुत कम बच्चे आते थे। और जब उन्होंने इस एआई टेक्निक से बच्चों को पढ़ाने का तरीका निकाला तब से बच्चों की विद्यालय में 90 फीसदी बढ़ोत्तरी हो गई है। और 100 प्रतिशत उपस्थिति भी होती है। विद्यालय को एआई टेक्निक वाला क्लासरूम देकर प्रदेश का पहला विद्यालय बनाने वाले शिक्षक शिवेंद्र ने वर्ष 2018 में बेसिक शिक्षा विभाग में जॉइन किया था। जिसमे उनकी पहली पोस्टिंग चंदौली हुई थी, फिर वर्ष 2022 को हरदोई में स्थानांतरित हुआ। शिक्षक शिवेंद्र को यह विद्यालय फैजुल्लापुर प्राथमिक विद्यालय मिला। जिसका अब इनके प्रयासों से पूरे प्रदेश में नाम रोशन हो गया।