चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) के एक छात्र को मारपीट कर अगवा करने की कोशिश की गई। वही पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे के खिलाफ सेक्टर-17 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा और रंधावा के दो गनमैन पर मोहाली निवासी एक युवक नरवीर सिंह से मारपीट करने और अपहरण के आरोप लगे हैं। पीड़ित के सिर में चोट लगी है। शोर मचाने पर आरोपी उसे सेक्टर-17 थाने ले गए। वहां की पुलिस ने पहले सेक्टर-22 के अस्पताल में उसकी मरहम-पट्टी कराई और फिर थाने में ही बैठा लिया। देर रात पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। मामले में सेक्टर 17 थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। वही बता दे कि नरवीर पंजाब यूनिवर्सिटी में लॉ का छात्र है। घटना सेक्टर-17 के होटल हयात सेंट्रिक के कोयो कोयो रेस्टोरेंट में बुधवार रात लगभग 10 बजे की है।
नरवीर ने उदयवीर पर लगाए बड़े आरोप…
चंडीगढ़ के सेक्टर-17 के होटल हयात सेंट्रिक के कोयो रेस्टोरेंट में रात लगभग 10 के करीब की पूरी घटना बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा रात को ही सेक्टर-17 के थाने पहुंचे थे. छात्र नरबीर के अनुसार बुधवार की रात को उदयवीर के साथ गनमैन भी थे। गनमैनों ने भी उसके साथ मारपीट की थी। नरवीर के आरोप है कि उदयवीर ने उसे गनमैनों के साथ मिलकर अपहृत कर लिया और बाद में सेक्टर-17 पुलिस थाने ले ग। उदयवीर उस रेस्टोरेंट में अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ जन्मदिन की पार्टी करने पहुंचा था। वहीं नरवीर वहां अपने तीन दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था।
दोनों में पुरानी रंजिश…
नरवीर के दोस्त मीत ने बताया कि नरवीर सिंह और उदयवीर रंधावा के बीच पुरानी रंजिश है। पहले भी दोनों के बीच कई बार लड़ाई हो चुकी है। नरवीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में एक कॉमन फ्रैंड की वजह से दोनों के बीच पहली बार मारपीट हुई थी। बुधवार देर शाम को जब वह सेक्टर-17 के एक रेस्टोरेंट के बाथरुम में घुसा तो उदयवीर ने उसे बाथरुम में ही पीटना शुरू कर दिया।
उदयवीर के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी जबरन उसे कार में बैठाने लगे…
गुरुवार को सेक्टर-27 प्रेस क्लब में छात्र नरवीर गिल ने प्रेसवार्ता की। नरवीर ने आरोप लगाया कि उसके तीन दोस्त पहले से होटल में डिनर करने गए थे। जब वह पहुंचा तो देखा कि उदयवीर रंधावा भी परिवार और सुरक्षाकर्मियों के साथ मौजूद हैं। आरोप लगाया कि पहले वॉशरूम में उदयवीर ने उसके साथ मारपीट की, फिर बाहर उनके परिवार के सदस्यों ने भी उसे पीटा।
सिक्योरिटी गार्ड ने दर्ज कराई थी FIR…
सूत्रों ने बताया कि यह घटना अचानक हुई थी और वीसी ने प्रदर्शनकारी छात्रों के गुस्से से बचने के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड की मोटरसाइकिल पर कार्यक्रम स्थल से निकलने की कोशिश भी की, हालांकि, वह गाड़ी तक पहुंचने में सफल रहे थे। वहीं, पीयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विक्रम सिंह ने घटना वाले दिन मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की गहन जांच और छात्रों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के बाद एफआईआर।
शिकायत वापस लेने का दबाव…
नरवीर ने कहा कि उसने खुद के साथ हुई मारपीट को लेकर पुलिस को बुधवार शाम को ही शिकायत दे दी थी। उसके बाद पुलिस थाने में रंधावा साहब भी पहुंच गए थे और उन्होंने दबाव बनाकर पुलिस को कार्रवाई करने से रोक रखा है।