UP Politics: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग नहीं थम रही है कभी अखिलेश यादव केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते दिखाई देते हैं तो कभी केशव प्रसाद अखिलेश यादव पर तंज कसते देखे जाते हैं बीजेपी और सपा के दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे पर खूब तंज कसे जा रहे हैं।
अखिलेश यादव और केशव मौर्य के जुबानी जंग तेज
रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की ओर से जब प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तारीफ की गई तो सपा प्रमुख ने केशव प्रसाद पर तंज कसते हुए एक्स पर लिखा,कोई ‘उप’ डबल हार के ‘उपहार’ के बाद भी डबल इंजन का प्रशंसा-प्रमाणपत्र बाँट रहे हैं। अगर माननीय सही काम कर रहे होते तो दो ‘उप मुख्यमंत्री’ की क्या जरूरत पड़ती।इसका मतलब या तो वो सही काम नहीं कर रहे हैं या फिर बाकी दो बेकाम हैं, नाकाम हैं, और उनका काम दरबारी चारण की तरह करना बस स्तुतिगान है। अगर उप सच में उपयोगी होते हैं तो दिल्ली के मंडल में भी होने चाहिए थे परंतु हैं नहीं! इसका जवाब देंगे ‘उप’ या रहेंगे ‘चुप’?
सपा प्रमुख ने डिप्टी सीएम को बताया ‘दरबारी चारण’
अखिलेश यादव की ओर से केशव प्रसाद को दरबारी चारण कहे जाने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सपा प्रमुख पर जोरदार हमला बोला है केशव मौर्य ने सपा संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव का नाम लेते हुए अखिलेश यादव पर जुबानी हमला करते हुए कहा,धरती पुत्र दिवंगत नेता श्री मुलायम सिंह ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि,उनके गुजरने के बाद उनका पुत्र श्री अखिलेश यादव दरबारी बन जाएगा गांधी परिवार का। इससे उनका समाज भी आहत है कि नेताजी का बेटा किसी और की चाकरी करे।
Read More: Hardoi: मायके जाने से रोका, विवाद बढ़ने पर पति ने उठाया खौफनाक कदम…काटी पत्नी की नाक
अखिलेश यादव को कहा,’गांधी परिवार का दरबारी’
दरअसल,रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मिर्जापुर के मझवा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा,क्या दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैसा प्रधानमंत्री है और क्या प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री है…नहीं है प्रदेश में डबल इंजन की सरकार खूब अच्छे से लोगों के लिए कार्य कर रही है सीएम योगी के कार्यकाल में प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी हुई और प्रदेश दोगुनी गति से विकास की ओर बढ़ रहा है।केशव प्रसाद मौर्य के इसी बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने केशव मौर्य को दरबारी चारण बताया और उनके लिए उप शब्द का इस्तेमाल किया।
Read More: Delhi Bomb Threat: कई बड़े अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी,पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ALERT