Delhi assembly elections:दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर अभी से जोर-शोर से तैयारियां शुरु हो गई हैं सभी राजनीतिक दलों की नजर दिल्ली की सत्ता पर 2012 से काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार को हटाने पर है लेकिन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं।आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि,आप सरकार द्वारा दिल्ली में कराए गए कार्यों के दम पर एक बार फिर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जुटी आम आदमी पार्टी

मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पश्चिम और पश्चिमी दिल्ली के आप कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की इस बैठक में केजरीवाल ने कहा कि,आम आदमी पार्टी दोस्त और रिश्तेदारों को चुनाव में टिकट नहीं देगी बल्कि उम्मीदवार को उनके काम,जीत की संभावना और जनता की राय के आधार पर टिकट दिए जाएंगे।केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जोर देते हुए कहा आम आदमी पार्टी को चुनाव में जीत जरुर मिलेगी क्योंकि पार्टी ने सच्चाई का रास्ता अपनाया है उसे लोगों और भगवान का आशीर्वाद मिला है।
Read more :पति को छोड़कर चार बच्चों संग Instagram के दोस्त के साथ भागी महिला, अब इनाम देने की घोषणा..
दोस्त-परिचित,रिश्तेदारों को टिकट देने से किया इनकार

आपको बता दें कि,फरवरी 2025 में दिल्ली की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले आज सुबह से ही महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।दिल्ली में चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि,मैं किसी परिचित,रिश्तेदार या दोस्त को टिकट नहीं दूंगा पार्टी में कोई भाई-भतीजावाद नहीं होगा उम्मीदवारों को टिकट देते समय उनके कामों से उनका मूल्यांकन होगा जीतने की संभावना और जनता की राय के आधार पर टिकट देने का काम किया जाएगा।
Read more :UP By Polls Voting: 9 विधानसभा पर उपचुनाव जारी, 9 बजे तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग
पार्टी कार्यकर्ताओं में केजरीवाल ने भरा जोश

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के ऊपर निशाना साधते हुए कहा,चुनाव एक धर्म युद्ध की तरह से जिसे जीतने के लिए भाजपा हरसंभव कोशिश करेगी केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा यह भी बताया कि,आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिल्ली की जनता को दी जा रही मुफ्त सुविधाओं का हवाला देते हुए केजरीवाल ने दिल्ली में फिर से एक बार आम आदमी पार्टी की सरकार आने का दावा किया उन्होंने कहा कि,दिल्ली में मुफ्त बिजली,बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा,बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना और लोगों को स्वास्थ्य-शिक्षा की अच्छी सुविधाएं आ सरकार द्वारा दी जा रही हैं जबकि भाजपा की करीब 20 राज्यों में सरकार है ऐसा कोई राज्य वो बता दें जहां जनता के लिए उन्होंने इस तरह की सुविधाओं का कोई प्रबंध किया है।