UP By Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का माहौल गर्म है, और इस बीच राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर युद्ध छिड़ा हुआ है। मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के बयान “कटेंगे तो बटेंगे” के बाद इसे सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा मिली और संघ का भी इसे समर्थन प्राप्त हुआ। इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लखनऊ में अपने पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया जिसमें लिखा है: “न कटेंगे न बटेंगे, पीडीए संग रहेंगे।” सपा के इस पोस्टर के जरिए राजनीतिक माहौल और गरमा गया है।
अमित चौबे ने मथुरा के बयान पर किया पलटवार
सपा के नेता अमित चौबे (Amit Choubey), जो महाराजगंज जिले की फरेंदा विधानसभा से सक्रिय हैं, ने इस पोस्टर पर अपने नाम के साथ संदेश को जोरदार तरीके से पेश किया है। इस पोस्टर पर एक ओर जहां योगी आदित्यनाथ के बयान की आलोचना है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष के पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) गठबंधन को प्रमुखता दी गई है। समाजवादी पार्टी के इस जवाबी कदम ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है।
Read more: Census India: जानिए कैसे करेगा CRS ऐप काम; जनगणना के लिए Amit Shah ने किया लॉन्च, बताए ऐप के फायदे
अखिलेश यादव को 2027 के CM के रूप में पेश करने की रणनीति
लखनऊ में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के जन्मदिन पर लगाए गए पोस्टरों ने भी इस चुनावी जंग में आग में घी का काम किया है। अखिलेश को “सत्ताईस का सत्ताधीश” के रूप में पेश करने वाला यह पोस्टर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया गया। इस पोस्टर को सपा नेता जयराम पांडे द्वारा संत कबीर नगर की मेहंदावल सीट पर लगाया गया था। जयराम पांडे टिकट के संभावित दावेदार माने जा रहे हैं और ऐसे में उनकी इस पहल ने अखिलेश की मुख्यमंत्री उम्मीदवारी के संकेत दिए।
पहले भी छप चुके है ऐसे पोस्टर
यह पहली बार नहीं है जब सपा ने पोस्टरों के माध्यम से अखिलेश यादव की बड़ी भूमिका को दर्शाया है। इससे पहले एक जुलाई को अखिलेश के जन्मदिन पर लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावी प्रधानमंत्री के रूप में पेश करते हुए लिखा था, “प्रधानमंत्री अखिलेश यादव, आपके नेतृत्व में देश को नई दिशा मिलेगी।” उस समय भी यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आई थीं।
Read more: Lucknow में हुआ Bhool Bhulaiya 3 का प्रमोशन, कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित ने बढ़ाई दिवाली की रौनक
सोशल मीडिया पर गर्म हो रहा है पोस्टर वार
बढ़ते पोस्टर वार के चलते सोशल मीडिया पर इन पोस्टरों के लेकर चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं। जहां सीएम योगी का बयान “कटेंगे तो बटेंगे” वायरल हो रहा है, वहीं सपा का जवाब “न कटेंगे न बटेंगे” लोगों के बीच बहस का मुद्दा बना हुआ है। राजनीतिक विश्लेषक इसे 2024 लोकसभा और 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देख रहे हैं।
Read more: UP News: पूर्व IG और दूसरी राधा नाम से मशहूर IPS DK panda के साथ 381 करोड़ की ठगी