Salman Khan death threat: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेजे गए मैसेज के जरिए दी गई है, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने सलमान से 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है, और सलमान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी सलमान को धमकियां मिल चुकी हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया था।
आपको बता दें कि बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के जीवन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग बड़ी मुसीबत बनकर सामने आई है सलमान खान को पिछले कई दिनों से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिसको लेकर सलमान खान भी चिंतित हैं उनके करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को लॉरेंस गैंग के शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद से ही मुंबई पुलिस लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी में लगी है।
Read more: Lucknow में हुआ Bhool Bhulaiya 3 का प्रमोशन, कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित ने बढ़ाई दिवाली की रौनक
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी
इस बीच सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है धमकी देने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की है और पैसे नहीं मिलने पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रुम में मंगलवार को एक मैसेज में सलमान खान को जान से मारने की धमकी किसी अज्ञात शख्स ने दी धमकी देने वाले शख्स ने 2 करोड़ रुपये की मांग की है।मुंबई ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी के मुताबिक मैसेज में यह भी कहा गया कि,अगर 2 करोड़ रुपये नहीं मिले तो वह सलमान खान को जान से मार देंगे।
मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन मे दर्ज मामला
सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है मुंबई पुलिस अब इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है। आपको बता दें कि,इससे पहले भी सलमान खान और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था सलमान और जीशान सिद्दीकी दोनों को जान से मारने की धमकी देकर पैसों की मांग की गई थी।
Read more; UP News: पूर्व IG और दूसरी राधा नाम से मशहूर IPS DK panda के साथ 381 करोड़ की ठगी
सलमान खान की सुरक्षा में किया गया इजाफा
लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियो के बीच और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा में इजाफा किया गया है सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई है धमकी देने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य इसकी जिम्मेदारी लेते भी दिखाई दिए हैं जिसके बाद से ही मुंबई पुलिस और सलमान खान के पर्सनल सिक्योरिटी गैंग हर जगह सलमान के साथ नजर आते हैं।सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा कि,सलमान किसी से क्यों माफी मांगे उसने कुछ गलत नहीं किया है काले हिरण के शिकार पर सलीम खान ने कहा सलमान ने आज तक एक कॉकरोच नहीं मारा है।
जीशान सिद्दीकी को भी मिली थी जान से मारने की धमकी

सलमान खान से पहले, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी मंगलवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नोएडा से 20 वर्षीय मोहम्मद तैय्यब को गिरफ्तार कर लिया था। तैय्यब ने खुद को गुरफान खान के नाम से भी पहचान दी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने जीशान को भी ऐसी धमकियां दी थीं।
Read more: Maharashtra Election: टिकट न मिलने पर शिवसेना विधायक Shriniwas Vanga लापता, दो दिन से नहीं आए घर
जांच में जुटी मुंबई पुलिस
पुलिस का मानना है कि सलमान खान को मिल रही धमकियों के पीछे किसी संगठित गैंग का हाथ हो सकता है। लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का नाम पहले भी सलमान खान को धमकाने के मामलों में आ चुका है। पुलिस अब इस नए मामले में हर एंगल से जांच कर रही है, जिसमें साइबर टीम भी शामिल है, ताकि धमकी देने वाले तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।
सलमान की सुरक्षा को लेकर किये कड़े इंतजाम
सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों के बाद उनके लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन इस मामले को लेकर पहले से ही सतर्क है और उनकी सुरक्षा का जिम्मा मुंबई पुलिस के विशेष दल के पास है। इन धमकियों के चलते सलमान खान के फैन्स में भी चिंता का माहौल है और वे लगातार उनके सुरक्षित रहने की कामना कर रहे हैं।