- यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन
Digital- अंकुर शर्मा
Lucknow: उत्तर प्रदेश के शीतकालीन विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन है जहां सवाल-जवाब का दौर लगातार जारी है. इस बीच प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए। इस बीच समाजवादी पार्टी के सदस्य स्वामी ओमवीर ने 60 वर्ष से अधिक महिलाओं को बस में फ्री सफर की सुविधा देने पर सवाल पूछा जिस पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि- सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिलाओं के लिए बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया है इसके लिए सरकार ने अनुपूरक बजट में व्यवस्था की है। सरकार जल्द ही प्रदेश में 60 से अधिक उम्र वाली महिलाओं के लिए इस योजना की शुरूआत करेगी।
सपा विधायक ने उठाया जातीय जनगणना का मुद्दा
विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान सपा विधायक पल्लवी पटेल ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया जिसको लेकर उन्होंने कहा कि- जातीय जनगणना पर सरकार को सकारात्मक चर्चा करनी चाहिए, लेकिन बीजेपी वंचित समाज के लोगों के सवालों पर चर्चा नहीं करना चाहती, वहीं कांग्रेस नेता विधान मंडल दल आराधना मिश्रा मोना ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले एग्जिट पोल पर कहा कि, कांग्रेस मजबूती से सभी राज्यों में वापस आ रही है जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार अब तक नहीं थी उन राज्यों में भी मजबूती से कांग्रेस पार्टी वापसी करने जा रही है।
Read More: UP Vidhan Sabha Winter Session: विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने का करेगी काम
शिवपाल यादव के निशाने पर आए केशव मौर्य
सपा महासचिव शिवपाल यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, प्रदेश में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि दलितों-वंचितों की बात वो सुनते नहीं हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ को पिछड़े वर्ग से किसी और को मंत्री बनाना चाहिए, वहीं जातीय जनगणना के मुद्दे पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि, जातीय जनगणना का मामला केंद्र सरकार का है राज्य सरकार जातीय जनगणना नहीं करा सकती है।
Read More: Premanand Maharaj से मिले RSS प्रमुख, बोले – एक बार दर्शन कर लेना चाहिए
रोजगार मुद्दे पर वित्त मंत्री का जवाब
सदन के भीतर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने राज्य में सरकार नौकरी के संबंध में सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, सरकारी नौकरी देने की सरकार की अपनी एक सीमा है सरकार सभी को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती, लेकिन सरकार सबको रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है। श्रम एवं सेवायोजन के माध्यम से सरकार लोगों को रोजगार दे रही है और उन्हें स्वावलंबी बना रही है। सरकार ने बीसी सखी योजना भी बनाई है जिसके माध्यम से महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा है। ई- सखी योजना के अंतर्गत सरकार ने 58 हजार महिलाओं को रोजगार से जोड़ा है। सरकार लगातार महिलाओं को सशक्त आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। इस बीच सपा नेताओं ने संसदीय कार्य मंत्री के जवाब से अंसतुष्ट होते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
सरकार की तरफ से श्रम एवं सेवायोजन पिछड़ा वर्ग आयोग मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि, प्रदेश भर में सरकार रोजगार मेला के माध्यम से नौकरियां देने का काम कर रही है। इसके माध्यम से लाखों बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा गया है। आउटसोर्सिंग के माध्यम से भी युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। यूपी सरकार ने कामदारों श्रमिकों को रोजगार देने के लिए कामगार आयोग का गठन किया है।