Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2024 :Uttarakhand Board ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।इसी के साथ 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हुआ। वहीं नतीजे घोषित होने के बाद सभी स्टूडेंट्स में खुशी का माहौल छाया हुआ है।ये नतीजा उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर उपलब्ध करया गया है। इस साल की टॉपर की बात करें तो 10वीं में इस साल पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक लाकर टॉप किया है। वहीं, इंटर में पीयूष कोहलि और कंचन जोशी ने टॉप किया है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट व्यावसायिक का 89.22 फीसदी परिणाम रहा।

आपको बता दें कि रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभापति महावीर सिंह बिष्ट द्वारा घोषित किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा होते ही लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है। स्टूडेंट्स वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर या एसएमएस के माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
Read more : J&K में भारी बारिश और हिमस्खलन के बाद जन-जीवन अस्त-व्यस्त,मौसम विभाग ने जारी की 24 घंटे की चेतावनी
पास प्रतिशत

बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार यूके बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत इस साल 82.63 प्रतिशत रहा है। इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 85.96 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 78.97 प्रतिशत रहा है। यूके कक्षा 12वीं में पीयूष खोलिया और हलद्वानी हरगोविंद सुयाल दोनों ही स्टूडेंट ने टॉप किया है।वहीं 10वीं की पास प्रतिशत की बात करें तो यूके बोर्ड कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 89.14 प्रतिशत रहा है, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 92.54 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 85.59 प्रतिशत रहा है।
Read more : देश के ज्यादातर हिस्से में लू का कहर,अगले दो दिनों तक पड़ेगी भीषण गर्मी..
लगभग 2 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे

वहीं इस साल उत्तराखंड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी 2024 से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। जिसमें लगभग 2 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी उन्हें पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होगा। थ्योरी और और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में पास होना जरूरी है। उत्तराखंड के 3600 शिक्षकों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स की कॉपियों की चेकिंग की थी।