Unnao Crime: खबर उन्नाव से है जहां गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बालू घाट चौकी अंतर्गत श्रीनगर मोहल्ले में रविवार को एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने परिजनों ने रविदास नगर के पार्षद समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया।युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर पर पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Raed more : Relation Certificate: OYO होटल्स में चेक-इन के लिए देना होगा रिश्ते को नाम, जाने OYO की नई पॉलिसी!
उन्नाव में फंदे से लटकता मिला युवक का शव
श्रीनगर निवासी शुभम कुमार शुक्ला पुत्र बिन्दा चरण निवासी श्रीनगर का इसके साथी घर से दो गली दूर स्थित प्लांट में ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट सेंटर चलता था।रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव प्लांट में फांसी के फंदे पर लटका मिला। जिस पर मृतक के भाई सूरज कुमार शुक्ला ने गंगा घाट कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि,सुबह 8 बजे वह ड्यूटी कर बदरका बाईपास से आ रहा था तभी अज्ञात महिला व कई अज्ञात लोगों ने उसे रोककर जान से मारने का प्रयास किया।
मृतक के भाई ने पार्षद पर लगाया हत्या का आरोप
किसी तरह वह घर पहुंचा।जहां घर पर भाई शुभम शुक्ला को ना देख उसे शंका हुई और वह सीधा प्लाट पर पहुंचा जहां प्लाट का दरवाजा खुला था अंदर देखा तो उसके भाई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटक रहा था।यह देख उसके होश उड़ गए। उसने घटना की जानकारी गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद उसने बताया रविदास नगर के सभासद सूरज साहू से पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुका है। जिसे उसने मुकदमा भी कोतवाली में दर्ज कराया था।
पूछताछ के लिए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया
मृतक के भाई का आरोप है कि,सूरज साहू,प्रताप साहू, गोलू साहू, दिलीप साहू, शिवम साहू, अजय साहू, टोनी साहू, अमन दीक्षित व अन्य ज्ञात व्यक्ति उसे कई बार जान से करने का प्रयास कर चुके हैं।इन्हीं लोगों ने भाई के साथ अनहोनी की घटना की है।भाई ने बताया कि,सभासद पुराने मुकदमे वापस लेने का दबाव बना रहा था।जिस पर गंगा घाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।वहीं पुलिस प्राप्त तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई कर रही है पूछताछ के लिए कुछ लोगों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।