Kanwar Yatra NamePlate Controversy: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग में आने वाली सभी दुकानों पर नेम प्लटे लगाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के फैसले पर इन दिनों विवाद छिड़ा हुआ है.सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले पर विपक्ष के तमाम नेताओं से लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.मुजफ्फरनगर पुलिस के द्वारा लागू किए गए आदेश को वापस लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस आदेश को पूरे राज्य में लागू कर दिया है.यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सबसे पहले दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का मुद्दा उठा था.इसको लेकर वहां की पुलिस ने आदेश दिया था कि,कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लगाना अनिवार्य होगा जिससे तीर्थयात्रियों की आस्था की पवित्रता बनी रहे।
Read More:
विपक्ष का सीएम योगी के आदेश पर हमला
वहीं सीएम योगी के आदेश पर विपक्ष के नेताओं में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी को सामाजिक सद्भाव की दुश्मन बताया है वहीं बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ने सरकार के इस आदेश को अंसवैधानिक बताया है.कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने योगी सरकार के इस फरमान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा,कांवड़ यात्रा के रुट पर फल-सब्जी विक्रेताओं व रेस्टोरेंट ढाबा मालिकों को नाम लिखना अनिवार्य होगा ये मुसलमानों के आर्थिक बॉयकॉट की दिशा में उठाया कदम है या दलितों के आर्थिक बॉयकॉट का….या दोनों का हमें नहीं मालूम।
Read More: ‘Bad Newz ‘ ने पहले दिन की शानदार कमाई,Vicky Kaushal के करियर की सबसे बड़ी ओपनर
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने किया सपोर्ट
आपको बता दें कि,सीएम योगी (Yogi Adityanath) के इस आदेश पर सभी की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.एक तरफ विपक्ष है जो सरकार के इस फैसले पर घेरने की कोशिश कर रहा है तो वहीं सत्ताधारी दल के नेता कांवड़ यात्रा के दौरान इसको कांवड़ियों की आस्था के प्रति सम्मान बता रहे हैं.बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने सीएम योगी के इस फैसले का स्वागत किया है.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि,बच के रहो ठठरी के वारों से…..उन्होंने कहा,कुछ बांग्लादेश रोहिंग्या अपना नाम बदलकर सावन के महीने में गंगा जी के किनारे संकल्प ठोकने लगते हैं…ऐसे लोगों की असलियत सामने आए इसलिए दुकानों पर असली नाम लिखा जाना चाहिए ताकि पता लग जाए कि,माधव की दुकान है या हू वालों की।
Read More: Muharram जुलूस के दौरान हिंदू परिवार पर हमला, 100 से अधिक हमलावरों ने किया पथराव और तोड़फोड़
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया समर्थन
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सीएम योगी (Yogi Adityanath) के फैसले को लेकर बेहद सख्त बयान दिया है उन्होंने कहा कि,अगर किसी को हिंदू नाम से बहुत ज्यादा लगाव है तो वो हिंदू क्यों नहीं बन जाता है?केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के इस बयान को सीएम योगी के आदेश से जोड़कर देखा जा रहा है तो वहीं एनडीए के सहयोगी दलों में शामिल आरजेडी,आरएलडी और एलजेपी ने आलोचना की है.एलजेपी प्रमुख (चिराग पासवान) ने कहा कि,वो जाति या धर्म के नाम पर इस तरह के विभेद का समर्थन नहीं करते हैं वहीं जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि,यूपी सरकार का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास मंत्र के खिलाफ है।