Bihar Floor Test:बिहार की राजनीति एक बार फिर से सुर्खियों में है, आज बिहार में फ्लोर टेस्ट हुआ जिसका परिणाम भी आ चुका है। नितिश कुमार एक बार फिर से सरकार बनाने में कामयाब रहे। नीतीश कुमार की सियासी उलटफेर सत्ता का आज फ्लोर टेस्ट हुआ है,जिसे में वो पास हो गए। ये आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम रहा।लेकिन सत्ता पक्ष की मांग पर वोटिंग करवाई जा रही है।वहीं विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में मुख्यमंत्री जैसे ही बोलने के खड़े हुए तो RJD विधायक हंगामा करने लगे।जिसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि – “जो हम लोगों के पक्ष में हैं उनका भी वोट ले लीजिए और विपक्ष में हैं उनका भी वोट ले लीजिए। इस डेप्युटी स्पीकर ने हां, ना कराके ध्वनिमत से बहुमत पास कराने की घोषणा कर दी। विपक्ष के सदस्य सदन से वॉक आउट कर गए।
Read more : फ्लोर टेस्ट के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला- कहा..
विश्वास मत के पक्ष में 129 वोट से जित
बता दें कि पटना-बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में विश्वास मत हासिल कर लिया है। विपक्ष के वाकआउट के बीच नीतीश अपनी सरकार बचाने में सफल रहे हैं उनके पक्ष में 129 वोट पड़े हैं, तो वहीं विपक्ष में कोई मत नहीं पड़ा है।
Read more : Congress का कैसे होगा बेड़ा पार!लोकसभा चुनाव से पहले Maharashtra में एक और बड़े नेता ने दिया झटका
“सीएम जैसे ही बोलना शुरू किए विपक्षी दल हंगामा करने लगे”
आपको बताते चले कि बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि- ” हमने सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव रखा, जिसपर विभिन्न नेताओं ने अपनी राय रखी है। जिसके बाद सीएम जैसे ही बोलना शुरू किए विपक्षी दल हंगामा करने लगे। इसपर नीतीश कुमार ने कहा कि-” अगर नहीं सुनना चाहते हैं तो सीधे वोटिंग करा दिया जाए। हम सबकी बात सुने हैं। हमको 2005 से काम करने का मौका मिला। उससे पहले इनके पिताजी और माताजी को सरकार चलाने का मौका मिला। याद कीजिए कहीं कोई रोड था क्या, कोई शाम के बाद घर से निकल पाता था क्या।”
Read more : कांग्रेस नेता के फिर बिगड़े बोल,पाकिस्तानियों की तारीफ,PM मोदी पर कसा तंज..
जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज..
वहीं बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि -” सबसे पहले मैं तेजस्वी यादव जी को जवाब देना चाहता हूं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि संगत बहुत इंपॉर्टेंट चीज है, जिसके संगत में हम रहेंगे, तो जरूर हमारी मानसिकता में खराबी आ जाएगी। जिस प्रकार के तेजस्वी यादव और उनकी साथी लोग हैं। आज जिस प्रकार से बिहार में 2005 के पहले वाली स्थिति पैदा कर रहे थे, जिसकी चर्चा मुख्यमंत्री कई बार तेजस्वी यादव के सामने मीटिंग में कह चुके थे- मैं 2005 से पहले वाली स्थिति नहीं आने दूंगा। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि 2005 से पहले वाली स्थिति नहीं आए, इसलिए उन्होंने पाला बदला है।
इसलिए उन्होंने एनडीए का साथ दिया है। हमें साम्यवादी और प्रगतिशील पार्टी के साथियों पर तरस आती है। कभी भी इन्होंने नहीं कहा कि जितनी सैकड़ों एकड़ जमीन किसके कब्जे में है। मैं नीतीश कुमार से कहना चाहूंगा कि चाहे 3 डिसमिल जमीन हो, चाहे एक एकड़ हो, चाहे गोदाम की जमीन का मामला हो, वह 100 में 90 फीसदी आरजेडी के साथियों के कब्जे में है। इसके छुडवाने के लिए नीतीश कुमार ने जो कदम उठाए हैं मैं उसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं।”