UmeshPal murder case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बहुचर्चित मामले मे राजूपाल हत्याकांड के मामले में UP STF बरेली यूनिट की टीम ने बरेली जिला जेल में बंद रहे माफिया अशरफ के साले सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अशरफ का साला प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी थी।
सद्दाम प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था। हत्याकांड के बाद से यूपी एसटीएफ उसकी तालाश कई टीमें गठित की थी। सद्दाम को पुलिस काफी दिनों से तालाश कर रही थी। कई टीमें सद्दाम की तालाश में जुटी थी। STF के डीएसपी अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली में डेरा डालकर सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया। जेल में अशरफ से अवैध मुलाकात कराने और सहूलियत पहुंचाने के मामले में सद्दाम के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस थाने में सद्दाम से कर रही पूछताछ
UP STF की टीम ने बृहस्पतिवार को सद्दाम को गिरफ्तार कर बरेली के बिथरी चैनपुर थाना लेकर पहुंची। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम उमेश पाल हत्याकांड से लेकर और अहम सवालों को लेकर सद्दाम से पूछताछ कर रही है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सद्दाम से अशरफ , और अतीक अहमद व उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के कई राज खुल सकते हैं। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी सद्दाम के न मिलने पर प्रयागराज में उसकी संपत्ति की कुर्की की तैयारी की जा रही थी। लखनऊ और प्रयागराज की टीम भी उसकी तलाश में जुटी थी। आखिरकार एसटीएफ ने उसे दबोच लिया।
1 लाख का इमान था सद्दाम के ऊपर
बता दें कि प्रयागराज का बहुचर्चित मामले में उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ का साले सद्दाम के ऊपर जेल में अशरफ की हत्या करने के लिए साजिश रची थी। सद्दाम ने उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटरों की मुलाकात अशरफ से करवाई थी। मुलाकात कराने में भी सद्दाम और उसके खास गुर्गे बरेली निवासी लल्ला गद्दी की भूमिका सामने आई थी। बिथरी थाने में सद्दाम, लल्ला गद्दी और उसके अन्य गुर्गों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। सद्दाम उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार चल रहा था। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके ऊपर 1 लाख का इनाम भी रखा था।
-बरेली जिला जेल में बंद रहे माफिया अशरफ के साले सद्दाम को एसटीएफ बरेली यूनिट ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।
-प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद से सद्दाम चल रहा था फरार, कई टीमें कर रही थी उसकी तलाश।
@upgovt @dgpup @dmbareilly #STF #Prayagraj #UttarPradesh #UPPolice… pic.twitter.com/6OgTb8HV9q
— Prime Tv (@primetvindia) September 28, 2023
RAED MORE: लखनऊ में आम आदमी पार्टी का विशाल कार्यकर्ता समागम, संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
जीजा- साले ने जेल के अंदर से रची उमेश पाल हत्या की साजिश
प्रयागराज का बहुचर्चित उमेश पाल की हत्या की अतीक के बेटे अशरफ अहमद ने जेल के अंदर से अपने साले सद्दाम की मद्द से साजिश रची थी। बता दें कि माफिया अशरफ का साला सद्दाम पिछले 3 सालों से बरेली में ही किराये के मकान में रह रहा था। वह प्रयागराज के रसूखदारों, शूटरों व अन्य जगह से आए लोगों की अशरफ से मुलाकात कराता था। यहां जिला जेल में अफसरों से लेकर सिपाहियों तक उसने नेटवर्क फैला रखा था। जीजा-साले दोनों मिलकर जेल प्रशासन को अंगुलियों के इशारे पर नचाते थे।
READ MORE: प्रेम- प्रसंग में महिला के लापता होने की आशंका, परिजनों ने लगाया आरोप
जेल में बंद सद्दाम फैला रखा था नेटवर्क
अशरफ साला सद्दाम को बरेली जेल में ऐशो-आराम की सुविधाएं मुहैया मिल रही थी। सद्दाम जेल के अंदर से अपने गुर्गों की मद्द से कई गैर कानूनी कार्य करता है। सद्दाम को यह मुहैया उपलब्ध कराने के लिए जेल अधिकारियों को संभवत, घूस के रूप में तरह-तरह के तोहफे देता था। जेल में बंद रहने के दौरान अशरफ और अब्दुल समद उर्फ सद्दाम ने पुलिस अधिकारियों को मारने, गवाहों को धमकाने और जेल से रंगदारी वसूलने की अक्सर साजिश रचा करते थे। उमेशपाल की हत्या के बाद भी उस पर मुकदमा दर्ज था। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।