Meerut Crime News : मेरठ में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस एक बार फिर से एक्शन मोड में हैं । मेरठ के मेडिकल थाना इलाके में देर रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ में बदमाशों को पुलिस की गोली लग गई । घायलावस्था में दोनों को अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है । पकड़े गए दोनों बदमाशों पर लूट और हत्या जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं ।
Read more : हिंदुओं की संख्या कम होने पर भड़के साक्षी महाराज…बोले -‘4 बीवी 40 बच्चे इस देश में नहीं चलेंगे’
दो शातिर बदमाशों को लगी गोली
दरअसल मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन पर पुलिस देर रात सघन चेकिंग कर रही थी । इस दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रुकने इशारा किया लेकिन उन्होंने बाइक दौड़ा दी लेकिन कुछ ही दूरी पर बाइक फिसल गई और उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी ।
Read more : तंत्र-मंत्र के चक्कर में 2 बच्चों की मौत से गांव में मचा कोहराम
चोरी और लूट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया । इस दौरान बदमाशों के पैरों में गोली जा लगी ,दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । दोनों से अवैध हथियार बरामद हुए हैं ।पकड़े गए बदमाशों पर हत्या, चोरी और लूट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस दोनों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है ।