Newyork Helicopter Crash: न्यूयॉर्क में गुरूवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पायलट समेत स्पेन में Siemens कंपनी के प्रेसिडेंट और CEO अगस्टीन एस्कोबार (Agustin Escobar) उनकी पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं। यह हादसा हेलीकॉप्टर के क्रैश होकर नदी में गिरने के कारण हुआ है।
कौन थे अगस्टीन एस्कोबार?
अगस्टीन एस्कोबार स्पेन में सीमेंस कंपनी के प्रमुख थे। उनके पास ऊर्जा और परिवहन क्षेत्रों में 25 वर्षों से अधिक का अंतरराष्ट्रीय अनुभव था। 1998 से 2010 तक उन्होंने स्पेन में सीमेंस के ऊर्जा खंड में कई अहम पदों पर काम किया। दिसंबर 2022 में उन्हें स्पेन में सीमेंस कंपनी का CEO बनाया गया।
इसके अलावा वह सीमेंस मोबिलिटी साउथवेस्ट यूरोप के सीईओ के रूप में कार्यरत थे। अगस्टीन एस्कोबार ने 2014 से 2018 के बीच लैटिन अमेरिका में सीमेंस की एनर्जी मैनेजमेंट डिवीजन और इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सिटीज़ सेक्टर का नेतृत्व किया।
टुकड़ों में टूटकर गिर गया हेलीकॉप्टर
उनके हेलीकॉप्टर ने दोपहर 3 बजे डाउनटाउन हेलीपेड से उड़ान भरी थी। यह हडसन नदी (Hudson River) के ऊपर से उत्तरी दिशा की ओर जा रहा था। जब यह जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज के पास पहुंचा तो यह दक्षिण की ओर मुड़ा और नीचे की ओर उलट कर नदी में गिर गया।
इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा गया कि पहले एक बड़ा वस्तु तेजी से पानी में गिरी और कुछ ही सेकंड बाद हेलिकॉप्टर के पंखों जैसा हिस्सा भी नदी में जा गिरा। इसके बाद पूरा हेलीकॉप्टर ही नदी में गिर गया। हादसे के बाद नौकाओं की मदद से पायलट समेत सभी 6 लोगों के मृत शरीर को बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें: Newyork: टुकड़ों में टूटकर नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, 6 लोगों की मौत