RCB vs PBKS Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। वहीं आईपीएल का 5वां का मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के साथ हुआ जिसमें गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर अपना पहली जीत हासिल किया। वहीं आज शाम आईपीएल 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने घर में पंजाब किंग्स से भिड़ती हुई नजर आएगी।
ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इन दोनों टिम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का छठा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक IPL में 31 मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें पंजाब को 17 और बेंगलुरू को 14 में जीत मिली है,जिसके बाद आज ये देखना होग की दोनों टीमों में से कौन किसको देता है मात..
Read more : गुजरात ने मुंबई के जबड़े से छीनी जीत,6 रन से दी मात..
क्या कहते हैं आंकड़े?
वहीं अगर हम आईपीएल में दोनों टीमों के बीच टक्कर की बात करें, तो इसमें पिछले 5 मुकाबले में पंजाब का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है, इन दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में पंजाब टीम ने 3 बार जीत हासिल की है, जबकि 2 मुकाबलों में आरसीबी को जीत मिली है।यदि ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें भी पलड़ा पंजाब का ही भारी नजर आता है, वहीं अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए, इस दौरान पंजाब ने 17 मुकाबले जीते हैं, जबकि 14 में आरसीबी को जीत नसीब हुई है।
Read more : Ghaziabad से चुनाव नहीं लड़ेंगे वीके सिंह,Kanpur से सत्यदेव पचौरी ने भी लेटर लिखकर किया इनकार
आरसीबी को होगी पहली जीत की तलाश
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। सीएसके के खिलाफ टीम के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे। ऐसे में अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
Read more : UP के रण में जानिए Farrukhabad का हाल,मोदी का गारंटी’या विपक्ष का दिखेगा दम?
दोनों टीमों का स्क्वाड..
CB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ।
Read more : संदेशखाली कांड की पीड़िता रेखा पात्रा को BJP ने बनाया अपना उम्मीदवार
RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।