विधानसभा चुनाव: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं। सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदान पेटी में बंद हो चुका हैं। अब सभी के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। किसने कितना दांव मारा ये तो नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा। राजस्थान के भीलवाड़ा में तीन नेताओं और मंत्रियों के बीच बहुत ही टक्कर का मुकाबला हैं। इस लिए इस सीट पर चुनाव बहुत ही दिलचस्प हैं।
read more: High Court Recruitment 2023: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट मे निकली वैकेंसी, जाने कैसे करें आवेदन
उदय लाल भड़ाना को चुनावी मैदान में उतारा
ऐसे में भीलवाड़ा सीट पर चुनावी मुकाबला बहुत ही दिलचस्प हैं। यहां पर दो नेताओं के सामने तो एकदम सीधा मुकाबला हैं, लेकिन तीसरे के सामने बहुत ही बड़ा संघर्ष नजर आ रहा हैं। जहां पर राजस्व मंत्री राम लाल जाट का बीजेपी प्रत्याशी से एकदम सीधा मुकाबला है। बता दे कि राम लाल जाट राज्य के सीएम अशोक गहलोत के बहुत ही खास मानें गए हैं। भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर के स्थान पर पूर्व बागी प्रत्याशी उदय लाल भड़ाना को चुनावी मैदान में उतारा हैं। इस वजह से वहां का मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया हैं।
81.51 फीसदी वोटिंग हुई
आपको बता दे कि यहां पर 81.51 फीसदी वोटिंग हुई हैं। साल 2018 में इससे भी कम वोटिंग हुई थी। इस साल के मुकाबले 2018 में बहुत ही कम प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 2018 में 77.61 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। भीलवाड़ा जिले की दूसरी सीट शाहपुरा की बात करें तो यहां पर अनुसूचित जनजाति के लिए सीट रिजर्व हैं। शाहपुरा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष हैं।
कैलाश मेघवाल ने साल 2018 में जीत दर्ज की
शाहपुरा सीट पर दो बड़ी पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल को उतारा गया हैं। कैलाश मेघवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री रह चुके हैं। साल 2018 में कैलाश मेघवाल भाजपा प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में उतरे थे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 74,542 वोटों से हराते हुए भारी बहुमत से जीत हासिल की थी।
read more: Charlie Munger ने 99 साल की उम्र में ली आखिरी सांस