Bollywood News : Bollywood के जाने माने Super Star पंकज त्रिफाठी आपने आने वाले मुवि को लेकर सुर्खियों में है। बता दें कि अपने Social media पर उन्होनें आने वाली फिल्म में अटल हु, को लेकर एक पोस्तर शेयर कि है, जिसको लेकर फैंस उनका जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं अगर हम बात करें पंकज त्रिफाठी कि तो वो एक जमिन से जुडे़ हुए व्यक्ति है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत की वजह से आज वो एक मुकाम पर है, साथ ही फिल्म मेकर्स ने उनको अटल बिहारी जैसे महान नेता का रौल निभाने का मौका दिया है।
Read more : विधानसभा चुनाव: Bhilwara जिले के चुनाव में BJP-Congress के बीच कड़ी टक्कर
पोस्टर हुआ रिवील

में अटल हु के पोस्तर में पंकज त्रिफाठी एक दम अटल जी की कॉपी लग रहे हैं, इस पोस्ट को देख लोगो खुब तारीफ कर रहें है , हाली में इस फिल्म का दमदार आवाज में ‘मैं अटल हूं’ का धांसू टीजर रिलीज हुआ था जिसके देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे। वहीं अब इनका पोस्टर रिवील हुई जिसको लेकर पंकज त्रिपाठी इन दिनों सुर्खीयों में है।
Read more : Charlie Munger ने 99 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
इस दिन होगीं मैं अटल हूं फिल्म रिलीज..
वहीं पंकज त्रिपाठी अपने फिल्म मैं अटल हु का पोस्तर शेयर करते हुए लिखा- (‘दिलदार, फौलादी, एक बहुमुखी कवि, नए भारत का स्वप्नदृष्टा दूरदर्शीव्यक्ति) यह फिल्म की कहानी ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मैं अटल हूं फिल्म की कहानी अटल बिहारी वाजपेयी जी की राजनेता से लेकर उनके कवि बनने तक सफर के बारें में बताया गया है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर लोगों के अदंर एक अलग ही उत्सुकता देखने को मिल रहा है, जब से इस फिल्म का एलान किया गया था, तब से लोग इस फिल्म का इतंजार कर रहे है, वहीं इस फिल्म को लेकर एक खबर आई है जिसमें ये बताया जा रहा है कि 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में मैं अटल हूं फिल्म रिलीज होगी।