Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.पार्टी की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप पर हैं.इसके अलावा बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं.इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,गृह मंत्री अमित शाह,केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ स्मृति ईरानी का नाम शामिल है।
read more: 21 दिनों से भूख हड़ताल पर रहे सोनम वांगचुक ने तोड़ा अनशन,लद्दाख को लेकर रही ये मांगें…
कई राज्यों के CM के नाम शामिल

वहीं लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अब अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.इसी कड़ी में भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.भाजपा ने इस लिस्ट में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नामों को शामिल किया है इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का नाम भी शामिल है।बात अगर राजस्थान से स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल होने वाले बीजेपी नेताओं की बात करें तो यहां से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को जगह नहीं मिली है.राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया है।
उम्मीदवारों को भी बनाया स्टार प्रचार

भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारक लिस्ट में अपने उम्मीदवारों को भी स्टार प्रचार के लिए मैदान में उतारा है.इसमें बेगुसराय से गिरिराज सिंह का नाम शामिल है,बक्सर से उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी भी बीजेपी के स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल हैं.उजियारपुर से उम्मीदवार नित्यानंद राय,पश्चिमी चंपारण से संजय जायसवाल को जबकि बक्सर से इस बार बेटिकट हुए अश्विनी चौबे को भी बीजेपी ने अपना स्टार प्रचारक बनाया है।
फायर ब्रांड नेता उमा भारती का नाम भी शामिल
भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में फायर ब्रांड नेता उमा भारती और साध्वी प्रज्ञा को भी शामिल किया है.लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का नाम शामिल है.इसके अलावा संगठन से जुड़े कई बड़े चेहरों को भी पार्टी ने अपना स्टार प्रचारक बनाया है.उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को स्टार प्रचारक बनाया है.इसके अलावा मध्य प्रदेश,राजस्थान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को यूपी में स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ की दिखी लोकप्रियता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरे देश में प्रचार के लिए डिमांड है इसको इस तरह से समझा जा सकता है कि,अकेले योगी आदित्यनाथ ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनका नाम यूपी के अलावा तीनों राज्य मध्य प्रदेश,पश्चिम बंगाल और बिहार में भी स्टार प्रचारक बनाया है।पश्चिम बंगाल के लिए जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में योगी आदित्यनाथ अकेले ऐसे सीएम हैं जिनका नाम प्रमुखता से स्टार प्रचार लिस्ट में शामिल किया गया है।
read more: मुंबई पुलिस की हिरासत में Munawar Faruqui,जानें क्या है आरोप?