Amit Shah In Jharkhand: लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के चुनाव संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा की आधे से अधिक सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है. देश के ऐसे 15 राज्य है जहां मतदान खत्म हो गया है. अब इन राज्यों में चुनाव परिणा का इंतजार है. अब 13 मई को चौथे चरण के लिए मतदान होना है. जिसमें 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा. मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव के साथ ही राजनीतिक दलों के सामने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती है. बता दे कि जनता को साधने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी सिलसिले में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड के खूंटी पहुंचे.
Read More: नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत,परिवार में मचा कोहराम
हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला

बताते चले कि, केन्द्रीय गृह मंत्री ने झारखंड के खूंटी में जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया अलायंस पर जमकर निशाना साधा है. अमित शाह ने जहां भ्रष्टाचार को लेकर झारखंड सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला, वहीं कांग्रेस की पाकिस्तान परस्ती को लेकर उन्होंने जमकर प्रहार किया. गृह मंत्री ने झारखंड को बनाने के लिए दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और प्रदेश को नक्सलमुक्त करने के लिए केंद्र सरकार की सरहाना की.
अमित शाह ने बिरसा मुंडा को किया याद
आपको बता दे कि, अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत बिरसा मुंडा को याद करते हुए की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, इसी भूमि से भगवान बिरसा मुंडा ने भारत से अंग्रेजों को निकालने का आंदोलन सबसे पहले शुरू किया था. उस आंदोलन यहां से लेकर नागपुर तक और समग्र देश में क्रांति की ज्योति शुरू की थी. 2025 में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती आएगी. मोदी जी ने 2025 को जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. ये हम सबके लिए गौरव की बात है.
Read More: घोसी लोकसभा सीट से सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर ने कलेक्ट्रेट में 3 सेट में किया नामांकन
‘झारखंड में सबसे बड़ा खतरा है घुसपैठ’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में झारखंड में घुसपैठियों की समस्या को सबसे बड़ा बताया. उन्होंने कहा, झारखंड में सबसे बड़ा खतरा है घुसपैठ. आदिवासी बहनों को बहला फुसलाकर उनसे शादी करता है. कांग्रेस ने इन घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बनाया है. बीजेपी को जिताएं यहां परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. गृह मंत्री ने आगे कहा, अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं, लेकिन कांग्रेस ने वर्षो से लटका रखा हुआ था. प्राण प्रतिष्ठा में राहुल गांधी को निमंत्रण दिया गया था, लेकिन वह अपने वोट बैंक के कारण नहीं आए,
‘कांग्रेस ने वर्षों तक झारखंड की रचना को रोके रखा’
गृह मंत्री ने आगे कहा, मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा से कहना चाहता हूं कि सत्ता प्राप्त करने के लिए आप जिस कांग्रेस के साथ बैठे हो, उस कांग्रेस ने वर्षों तक झारखंड की रचना को रोके रखा. जब अटल जी देश के प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने झारखंड को बनाने और आगे बढ़ाने का काम किया. अटल जी ने झारखंड को बनाया और मोदी जी झारखंड को संवारने का काम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस के राज में देश के आदिवासियों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया.
अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

आगे उन्होंने कहा कि,कुछ दिन पहले कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये कैश पकड़ा गया. ये सारा पैसा आपका है, मेरे आदिवासी भाइयों का है, जो राहुल बाबा की पार्टी लूट कर ले गई है. अभी 2 दिन पहले झारखंड में कांग्रेस के मंत्री के यहां से 35 करोड़ रुपये और जवाहरात मिले. ये सारा रुपया झारखंड के आदिवासी भाइयों और पिछड़ा समाज के लोगों का है.
Read More: मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी पर उठे सवालों का EC ने दिया जवाब,खड़गे को लगाई फटकार