आज का पंचांग
- ओम भैरवाय नमः
- विक्रम संवत 2080
- मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष प्रतिपदा
- दिन मंगलवार
- 28 नवंबर 2023
- रोहिणी नक्षत्र चंद्र वृषभ राशि
- योग सिद्धि योग
- सूर्योदय सुबह 6:35 पर
- सूर्यास्त शाम 5:12 पर
- राहुकाल 3:00 बजे से 4:30 बजे तक शाम को
मेष राशि (Aries)
खर्चे पर नियंत्रण रखें धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी फिजूल खर्ची से बच्चे यात्रा से हानि।
वृषभ राशि (Taurus)
सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी धन लाभ नए व्यापार की शुरुआत मानसिक शांति।
मिथुन राशि (Gemini)
विशेष धन लाभ दावों पर खर्च व्यापार में हनी हानि संतान पक्ष से लाभ।
कर्क राशि (Cancer)
भाई बहन से लगाओ बढ़ेगा आए कि नहीं स्रोत बनेंगे सफेद चीजों का दान करें धन लाभ होगा।
सिंह राशि (Leo)
माता सैलाब सामान में वृद्धि नौकरी में पदोन्नति उच्च अधिकारियों से विशेष लाभ।
कन्या राशि (Virgo)
आय का स्रोत बढ़ेगा महिला मित्र से सावधान रहें विद्यार्थियों का शिक्षा में रुचि बढ़ेगी संतान पक्ष में लाभ।
तुला राशि (Libra)
शत्रुओं से सावधानी कोर्ट कचहरी का रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
कंस्ट्रक्शन रियल इंस्टेंट से विशेष लाभ रुका हुआ धन मिलेगा मन को संत रखे।
धनु राशि (Sagittarius)
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें फालतू यात्रा से बचें धन हानि संभव।
मकर राशि (Capricorn)
भाग्य का पूरा साथ मिलेगा पिता का पूरा सहयोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो शुरू करें रुका कार्य फिर शुरू होगा।
कुंभ राशि (Aquarius)
पिछला किया हुआ परिश्रम का पूर्ण लाभ करियर में विशेष तरक्की लोहे के कार्य में विशेष तरक्की।
मीन राशि (Pisces)
आई के स्रोत बढ़ेंगे फिजूल खर्ची से बचें धर्म में आस्था बढ़ने से मन शांत रहेगा।
विशेष—
हनुमान जी की विशेष पूजा करें मदार के पत्ते की माला अर्पित करें साथी तुलसी की माला भी चढ़ाई यदि आप रसोई की सफाई नहीं रखते हैं और सामान बिखरा रहता है तो मंगल दोष बढ़ता है इससे भूमि संबंधी कार्यों में क्षति और विवाह में विलंब होता है।