Earthquake: आज दुनिया के तीन देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज सुबह पापुआ न्यू गिनी, चीन और पाकिस्तान में भूकंप के झटके आने की वजह से लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप के तेज झटके आने की वजह से वहां रहे लोग सहम हुए हैं। फिलहाल किसी भी तरह की हानि की खबर सामने नहीं आई हैं।
Read more: करंट के संपर्क में आने से सरकारी शिक्षक की मौत..
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने जानकारी दी
आपको बता दे कि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने जानकारी साझा की हैं। पापुआ न्यू गिनी के उत्तरी तट पर 6.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। ये भूकंप के झटके तट से लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) दूर प्रशांत द्वीप के पूर्वी सेपिक प्रांत की राजधानी वेवाक शहर से थोड़ी दूरी पर महसूस किए गए।
पाकिस्तान और चीन में भूकंप

इसके साथ ही भारत पड़ोसी के पड़ोसी दो मुल्क पाकिस्तान और चीन भी भूकंप के तेज झटकों से हिल गए। चीन के जिजांग में 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में लोगों ने 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए. फिलहाल तीनों जगहों से किसी भी तरह की जानमाल की खबर नहीं है।
पड़ोसी मुल्कों में भूकंप के तेज झटके
आज सुबह 03:38 मिनट पाकिस्तान की धरती तेज झटके की वजह से डोल उठी। वहीं चीन और पपुआ न्यू गिनी में क्रमांक 03:45 और 03:16 में झटके महसूस किए गए। बीते दिनों भारत के पड़ोसी मुल्कों में तेज झटके महसूस किए गए है। जिसमें नेपाल भी शामिल हैं।
लगभग 157 लोगों की मौत
बता दे कि हाल ही में जब नेपाल में तज झटके महसूस किए थे, तब लगभग 157 लोगों की मौते हुई थी। जबकि हजारों लोग बहुत ही बुरी तरह से घायल हुए थे। इस दौरान भारत सरकार ने नेपाल को काफी मदद की और राहत सामग्री भेजी थी। इसके अलावा काफी संख्या में गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज भारत में किया गया था।