मेष राशि (Aries)
आज आपका रुझान धार्मिक कार्यों के प्रति रहेगा। आप अपने घर किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं। आपके कुछ शत्रु बिजनेस में आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा। आप जीवनसाथी को कही शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें।
Read more: मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में मिला युवक का शव, साथी पर हत्या की आशंका
वृषभ राशि (Taurus)
आज आपकी सुख सुविधा में वृद्धि होगी। आप अपने भाई व बहनों से किसी वाद विवाद में पड़ सकते हैं। आपको कुछ लोगों से झगड़ा हो सकता है। ईर्ष्यालु मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप संतान से उनके करियर को लेकर कुछ बातचीत कर सकते हैं। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए। आपका कोई मित्र यदि आपसे लंबे समय से नाराज चल रहा था, तो वह मेल मुलाकात करने आ सकता है।
मिथुन राशि (Gemini)
आज बहुत ही सोच समझकर खर्च करें। आप दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय ना करें, नहीं तो आपको भविष्य में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी को अपनी बातों को समझाने का प्रयास करें, ताकि वह आपके काम में आपका पूरा साथ दे सके। पारिवारिक बिजनेस में यदि आप कोई बदलाव करना चाहते हैं तो उसमें अपने परिवार के सदस्य से सलाह अवश्य लें।
कर्क राशि (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है, क्योंकि आप अपनी मस्ती में काम को करेंगे और लोगों की कोई परवाह नहीं करेंगे। आपके परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर भाग दौड़ करनी होगी। आप जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।
सिंह राशि (Leo)
आज आप परोपकारी कार्य में बढ चढ़कर भाग लेंगे। आपकी साख चारों ओर फैलेगी। कार्यक्षेत्र में आपके काम को देखकर आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं। आप अपने आवश्यक काम में ढील ना दें। जो जातक नौकरी को लेकर परेशान चल रहे थे, उसमें बदलाव के लिए योजना बना सकते हैं। आप अभी पुरानी जगह में ही टिके रहें, ये आपके लिए बेहतर रहेगा।
कन्या राशि (Virgo)
आज आप एकाग्र होकर कार्य करेंगे। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं।
तुला राशि (Libra)
आज का दिन बिजनेस के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपने काम को लेकर जल्दबाजी दिखाएंगे, जिस कारण आपका नुकसान हो सकता हैं। किसी कानूनी मामले में आप अपनी आंख व कान खोल रखें। आप अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। छोटे बच्चों के लिए आप कुछ खाने-पीने की चीज लेकर आ सकते हैं। आपको अत्यधिक काम के कारण सिर दर्द, बदन दर्द जैसी समस्या हो सकती है।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज का दिन सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपने काम के साथ-साथ अपनी सेहत को भी प्राथमिकता दें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें अन्यथा आपको पछतावा हो सकता है। किसी पैतृक संपत्ति कि प्राप्ति होने से आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। आपको अपने खानपान में हेल्दी डाइट लेनी होगी और तले भुने भोजन से परहेज रखें। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा।
धनु राशि (Sagittarius)
आज का दिन वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम में आगे बढ़ेंगे। दोनों एक दूसरे की परवाह करेंगे। आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि आपको परिवार के सदस्यों को कोई कष्ट हो। आप अपनी बुद्धि व विवेक से काफी कुछ पा सकते हैं।
मकर राशि (Capricorn)
आज आप जल्दबाजी में कोई कार्य न करें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है। आप अपने परिजन की किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन्हें किसी कोर्स को करने का मौका मिल सकता है। आपकी दी गई सलाह कार्यक्षेत्र में खूब काम आएगी। आप अपनी मेहनत से काफी कुछ पा सकते हैं।
कुंभ राशि (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपनी सोच में सकारात्मक बनाए रखें। कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझाव का स्वागत होगा, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। परिवार में किसी नए सदस्य के परिजन के आने से कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपके बड़े सदस्य यदि कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें।
मीन राशि (Pisces)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आपकी संतान को कोई मन मुताबिक नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपको किसी सरकारी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा। आप जीवनसाथी से सलाह मश्वरा अवश्य करें। आपकी सुख सुविधाओं में इजाफा होगा। आपको रुका हुआ धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।
Read More: अमित शाह ने अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष को घेरा,कहा- ‘पीओके पर भारत का अधिकार