Virat Kohli Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट जगत में ‘किंग कोहली’ कहा जाता है. कोहली का जन्मदिन आज यानी 5 नवंबर 2024 को है, और इस खास मौके पर उनके फैंस उनके अद्वितीय करियर को याद कर रहे हैं. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अपने खेल से लोगों का दिल जीतने वाले विराट कोहली को कुछ पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज भी मानते हैं. आइए जानते हैं उनके शुरुआती सफर से लेकर क्रिकेट में असली पहचान पाने की कहानी.
Read More: गुपचुप तरीके से सबसे अच्छे दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंधी Sana Sultan, मदीना में की शादी
दिल्ली में हुआ था जन्म
बताते चले कि, विराट कोहली (Virat Kohli) का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली के उत्तम नगर में हुआ. विराट कोहली ने मात्र 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से खेल की बारीकियां सीखी और अपनी मेहनत से जल्द ही क्रिकेट की दुनिया में पहचान बनाना शुरू किया.
पिता के निधन के बाद भी जारी रखा सफर
विराट कोहली (Virat Kohli) ने एज ग्रुप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2006 में दिल्ली के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. इसी दौरान विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया था. हालांकि इस दुखद घटना के बावजूद विराट कोहली ने कर्नाटक के खिलाफ खेल रहे मैच में बैटिंग करना जारी रखा और 90 रन की पारी खेली. यह घटना विराट कोहली के दृढ़ निश्चय और क्रिकेट के प्रति समर्पण को दर्शाती है, जिसने उन्हें खास पहचान दिलाई.
Read More: Delhi नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की तारीख घोषित, जानिए कब होगा मतदान ?
2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप बना करियर का टर्निंग पॉइंट
विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर में 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ. इस टूर्नामेंट में उन्होंने न सिर्फ अपनी कप्तानी में भारत को खिताब जिताया, बल्कि अपनी शानदार बैटिंग से खूब सुर्खियां बटोरी. यही वह टूर्नामेंट था जिससे कोहली को टीम इंडिया में प्रवेश का रास्ता मिला और क्रिकेट जगत में एक उभरते हुए सितारे के रूप में पहचाना गया.
आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
आपको बता दे कि, अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया. इसी साल 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. इसके बाद विराट कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करते गए.
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ बन गए ‘रिकॉर्ड्स के किंग’
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ा, जब उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया. सचिन के नाम वनडे में 49 शतक का रिकॉर्ड था, जिसे विराट कोहली ने तोड़कर नया इतिहास रच दिया. इस तरह से विराट कोहली ने अपनी करियर की शुरुआत से ही रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में अपनी जगह बना ली है.
Read More: Tripti Dimri के इंटीमेट सीन्स का मजाक उड़ाना Sunil Grover को पड़ा भारी, यूजर्स ने लगाई जमकर क्लास