आईएएस अधिकारी टीना डाबी जल्द ही मां बनने वाली है। बता दे कि टीना डाबी ने पिछले साल IAS प्रदीप गवांडे से शादी रचाई थी।
टीना डाबी ने मैटरनिटी लीव ड़ाली थी जिसको सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
Rajasthan News: आईएएस टीना डाबी के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। वे अभी मैटरनिटी लीव पर हैं। बता दे कि टीना डाबी के लीव पर जाने से कलेक्टर का पद रिक्त हो गया था। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने गुरुवार की रात को 41 आईएएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की है, जिस में टीना डाबी का जगह आईएएस आशीष गुप्ता को लगाया गया है। अब जल्द जैसलमेर कलेक्टर का पद आईएएस आशीष गुप्ता संभालेंगे।
टीना डाबी की जगह लेंगे IAS आशीष गुप्ता, होंगे जैसलमेर के नए कलेक्टर…
वहीं अब आईएएस आशीष गुप्ता को जैसलमेर जिला कलेक्टर का पदभार सौंपा गया है। वे बहुत ही जल्द जैसलमेर जिला कलेक्टर का पदभार जॉइन करने वाले हैं।
Read more: चंद्रयान-3 के साक्षी बनेंगे पंजाब के स्कूलों के छात्र, श्रीहरिकोटा के लिए हुए रवाना…
टीना डाबी ने पिछले साल की थी शादी…
आईएएस अधिकारी टीना डाबी जल्द ही मां बनने वाली है। डीएम टीना डाबी की मैटरनिटी लीव को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। अब आने वाले दिनों में टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर रहेगी। जल्द ही टीना डाबी के घर में किलकारी गूंज सुनाई देगी। बता दें कि आईएएस टीना डाबी की आईएएस प्रदीप गावंडे के साथ 20 अप्रैल 2022 को दूसरी शादी हुई थी।
सरकार ने मंजूर की मैटरनिटी लीव…
IAS टीना डाबी जल्द मां बनने वाली हैं। डाबी ने सरकार को लेटर लिखकर अपने लिए मैटरनिटी लीव मांगी थी, जो सरकार ने मंजूर कर ली है। IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गावंडे अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे। हाल ही में आईएएस टीना डाबी की आईएएस बहन रीया डाबी ने भी एक आईपीएस से कोर्ट मैरिज की है। दोनों का जयपुर में जल्द ही रीसैप्शन होगा।