Chhaava Box Office Day 56: बॉक्स ऑफिस पर भले ही रश्मिका मंदाना की हालिया फिल्म ‘सिकंदर’ ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया हो, लेकिन उनकी 56 दिन पहले रिलीज हुई ‘छावा’ अब भी जबरदस्त कमाई कर रही है। विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और इसके बाद ‘सिकंदर’ व ‘जाट’ जैसी बड़ी फिल्मों की एंट्री भी इसके प्रदर्शन को नहीं रोक सकी।
Read More: Jaat Collection Day 1:ओपनिंग डे पर सनी देओल की ‘जाट’ ने की कमाई, लेकिन ‘सिकंदर’ से पिछड़ी
56वें दिन भी कमाई का जलवा
आपको बता दे कि, ‘छावा’ ने न केवल ‘सिकंदर’ बल्कि हालिया रिलीज ‘जाट’ के लिए भी बॉक्स ऑफिस पर मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। 56वें दिन भी फिल्म ने ‘जाट’ की मौजूदगी के बावजूद हिंदी में करीब 30 लाख रुपये का कारोबार किया। इससे साफ है कि दर्शकों का प्यार अब भी विक्की कौशल की इस फिल्म के प्रति कायम है।
फिल्म की सफलता के पीछे दमदार कहानी और विवाद
‘छावा’ की लंबी टिकाऊ सफलता के पीछे दो मुख्य कारण हैं – फिल्म की दमदार ऐतिहासिक कहानी और विवादों के चलते मिली पब्लिसिटी। जब फिल्म का कलेक्शन धीमा हो रहा था, तभी नागपुर में छत्रपति संभाजी महाराज से जुड़ी एक घटना ने ‘छावा’ को चर्चा में ला दिया। इसके बाद फिल्म को बैन करने की मांग उठी और यह नेगेटिव पब्लिसिटी बॉक्स ऑफिस पर वरदान साबित हुई।
हिंदी में 584 करोड़ के करीब कमाई
‘छावा’ ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 604 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदी भाषा में फिल्म की कुल कमाई 583.98 करोड़ रुपये रही, जबकि तेलुगु वर्जन से फिल्म ने 15.87 करोड़ रुपये कमाए हैं। ओवरसीज मार्केट में भी विक्की और रश्मिका की यह फिल्म 91 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
ओटीटी पर भी धमाल, लेकिन दर्शकों को खली भाषा की कमी
56 दिन सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ‘छावा’ नेटफ्लिक्स (Netflix India) पर स्ट्रीम की जा रही है। हालांकि, दर्शकों को इस बात से थोड़ी निराशा हुई कि फिल्म को सिर्फ हिंदी भाषा में ही रिलीज किया गया है। दर्शक उम्मीद कर रहे थे कि फिल्म को मल्टी-लैंग्वेज में रिलीज किया जाएगा, ताकि ज्यादा लोग इसे अपनी भाषा में देख सकें।
‘छावा’ ने यह साबित कर दिया है कि एक मजबूत कंटेंट और दर्शकों से जुड़ने वाली कहानी हमेशा काम करती है। भले ही नई फिल्में रिलीज हो रही हों, लेकिन विक्की कौशल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अडिग खड़ी है और अब ओटीटी पर भी अपना परचम लहराने को तैयार है।
Read More: Jaat Box Office Collection Day 1: सनी देओल की ‘जाट’ की धमाकेदार ओपनिंग, बॉक्स ऑफिस पर लाएगी तूफान?